शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने चंदौली जनपद के धानापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम करौली में गंगा नदी के बाएं तट पर किए जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विकासखंड नियामताबाद के अंतर्गत ग्राम कुंडाकला एवं कुंडा खुर्द में गंगा के दाएं तट पर हो रहे सुरक्षात्मक कार्यों का भी जायजा लिया। इन कार्यों का उद्देश्य बाढ़ के दौरान गंगा के किनारे हो रहे कटाव को रोकना और आसपास के गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने लोहे की जाली के भीतर पत्थर के बोल्डर डालकर किए जा रहे कार्य को बारीकी से परखा और कार्य की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने XEN सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता में सुधार करें और मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को तय समयसीमा में पूरा करें।
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि गंगा कटान रोकने के लिए कुल 831.09 लाख रुपये की लागत से लगभग 400 मीटर क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य किया जा रहा है। इस कार्य से पीडीयू नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले कुंडा खुर्द और कुंडा कला गांवों को विशेष रूप से लाभ होगा।
बकरीद को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है। चाहे ईद हो, बकरीद हो या हिंदू त्यौहार, सभी पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने समाजवादी शासन की तुलना करते हुए कहा कि पहले बकरीद पर 24 घंटे बिजली दी जाती थी, लेकिन नवरात्रि में एक घंटे भी बिजली नहीं मिलती थी। अब हर धर्म के त्योहार को समान सम्मान और व्यवस्था मिल रही है।
इस मौके पर उन्होंने दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश्वर सिंह के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि योगी सरकार में कानून के तहत हर कार्य हो रहा है और राज्य में पारदर्शिता एवं सुशासन की मिसाल कायम की गई है।