...
प्रदेश के कई जनपदों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहे है इसमें खनन अधिकारियों की पूरी संलिप्ता है और कई जनपदों में सूत्रों ने बताया कि जिलाधिकारियों एवं खनन अधिकारियों का अवैध खनन करने के लिये पट्टा धारको से बड़ा गठजोड़ है पट्टा धारक तय मात्रा से अधिक खनन कर रहे है जिस तरह से नादियो का सीना लगातार छलनी हो रहा है इससे कही न कही पर्यावरण
सिद्दार्थ नगर : उत्तर प्रदेश सिद्दार्थ नगर विधायक विनय शर्मा ने ग्राम पंचायत गड़खरा में ग्राम प्रधान द्वारा अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्राली के पलटने व चालक की मौत के मामले में जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।
झांसी में चल रहे अवैध खनन का कारोबार.
जिले के तहसील गरौठा के अंतर्गत आने वाले नुनार,चौकरी, खेरो,सिर्वो, हैवतपुरा, चंद्रपुरा, हबूपुरा सहित एक दर्जन गांवों का है। जहां पर अनेकों क्रेशर स्थित हैं और वहां मौजूद खदानों एवं पहाड़ियों में अधिक मात्रा में विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर पत्थर तोड़े जाते हैं।
खमा गांव में निजी भूमि पट्टा धारक का एनजीटी के नियमों के विपरीत अवैध तरीके से खनन बदस्तूर जारी। इस दौरान हरे भरे पेड़ उजाड़े जा रहे हैं।
सीतापुर में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। शहर से महज पांच किलो मीटर दूरी पर सीतापुर-लखीमपुर रोड़ नानकारी के पास दिन-रात अवैध मिट्टी खनन का कार्य लगातार जारी है। वहीं जिला प्रशासन ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है। सूत्रों की माने तो जेसीबी मशीन और लगभग दस ट्रैक्टर ट्रॉलियों को लगाकर दिन रात मिट्टी खनन का कार्य खुले में किया जा रहा है।
झांसी में खनन माफिया जीवनदायिनी कहे जाने वाली बेतबा नदी की कोख उजाड़ने में लगे हुए हैं। झांसी के मछरीकाँछ बालू घाट पर नदी के 1 किलोमीटर तक प्रतिबंधित एलएनटी, जेसीबी, पनडुब्बी चलाकर वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का कार्य कर रहे हैं। खनन माफिया वैध खनन की आड़ में अवैध कार्य कर खूब चांदी काट रहे हैं। वहीं सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है।