श्याम सिंह यादव

Loksabha Election 2024: आइए जौनपुर संसदीय सीट के बारे में आज जानते हैं?

Loksabha Election 2024: आइए जौनपुर संसदीय सीट के बारे में आज जानते हैं?

मध्यकालीन भारत में शर्की शासकों की राजधानी रहा जौनपुर, वाराणसी से 58 किलोमीटर और प्रयागराज से 100 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में गोमती नदी के तट पर बसा हुआ जनपद है। मध्यकालीन भारत में जौनपुर सल्तनत (1394 और 1479 के बीच) उत्तरी भारत का एक स्वतंत्र राज्य था। जिसका प्राचीन नाम 'यवनपुर' भी लोग बताते हैं।