1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lok Sabha Poll 2024 : बिहार ,महाराष्ट्र , यूपी व गुजरात : तीसरे चरण में चार प्रदेशों की इन 51 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत ने किया बेड़ा गर्क

Lok Sabha Poll 2024 : बिहार ,महाराष्ट्र , यूपी व गुजरात : तीसरे चरण में चार प्रदेशों की इन 51 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत ने किया बेड़ा गर्क

भारत चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार देश के चार प्रदेश , बिहार , उत्तर -प्रदेश , गुजरात व महाराष्ट ऐसे चार राज्य रहे जहाँ जनता की प्रतिभागिता तीसरे चरण के चुनाव में अपेक्षाकृत कम रहे। मंगलवार को तीसरे चरण में उत्तर -प्रदेश की 10 , बिहार की 5 , गुजरात की 25 व महाराष्ट्र की 11 सीटों पर मत डाले गए। याद रहे कि इन चार राज्यों में लोक सभा की 51 सीटें हैं जहाँ पिछले मंगलवार को अब तक का सर्वाधिक कम मतदान हुए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lok Sabha Poll 2024 : बिहार ,महाराष्ट्र , यूपी व गुजरात : तीसरे चरण में चार प्रदेशों की इन 51 सीटों पर वोटिंग प्रतिशत ने किया बेड़ा गर्क

नई दिल्ली : लोक सभा के तीसरे चरण में इस बार वोटिंग कम या अधिक न होकर मॉडरेट रही। एक मोटे आंकड़े के मुताबिक इस बार कुल मिलाकर 64 फीसद ही मत डाले जा सके। कहा यह भी जा रहा है कि भारत चुनाव आयोग के सारे बन्दोबस्त के बावजूद इस बार डाले गए मतों का प्रतिशत साल 2019 से कम रहा। जिन प्रदेशों में इस चरण के चुनाव में मत कम डाले गए उनमें बिहार , महाराष्ट्र , यूपी व गुजरात रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...