1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: आकाश आनंद को, को-ऑर्डिनेटर पद से हटाए जाने के बाद अखिलेश ने तंज कसते हुए कही ये बात

LS Election 2024: आकाश आनंद को, को-ऑर्डिनेटर पद से हटाए जाने के बाद अखिलेश ने तंज कसते हुए कही ये बात

LS Election 2024: सपा नेता अखिलेश यादव ने बीएसपी चीफ मायावती के उस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है जिसके अंतर्गत आकाश आनंद को पार्टी के सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: आकाश आनंद को, को-ऑर्डिनेटर पद से हटाए जाने के बाद अखिलेश ने तंज कसते हुए कही ये बात

Akhilesh Yadav On BSP: सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मायावती के आकाश आनंद के फैसले को टिप्पणी की है। बता दें कि बसपा की मुखिया मायावती ने आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी और नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से मुक्त कर दिया है जिसपर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने टिप्पणी की है।

सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट की ये टिप्पणी

अखिलेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- बसपा ने अपने संगठन में बड़े बदलाव का जो भी क़दम उठाया है वो उनकी पार्टी का आंतरिक विषय है। दरअसल इसके पीछे असली कारण ये है कि बसपा की एक भी सीट आती हुई नहीं दिख रही है क्योंकि बसपा के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडी गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं और इस बात को बसपा अपने संगठन की विफलता के रूप में ले रही है। इसीलिए उनका शीर्ष नेतृत्व संगठन में इतना बड़ा फेर-बदल कर रहा है लेकिन अब बाज़ी बसपा के हाथ से दूर जा चुकी है।

‘लोस चुनाव में एक भी सीट नहीं आ रही है…?’

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि- सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बची ही नहीं है। ऐसे में हम सभी मतदाताओं से अपील करते हैं कि आप अपना वोट ख़राब न करें और जो बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं, इंडी गठबंधन के उन प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं।

इंडी गठबंधन को वोट देकर संविधान और आरक्षण को बचाएं

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम ने आगे लिखा- इसीलिए आपसे आग्रह है कि आपको संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें या जहाँ इंडी गठबंधन का प्रत्याशी हो वहाँ वोट डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराने में हमारी मदद करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...