1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LS Election 2024: BSP सुप्रीमों के आदेश के बाद आकाश आनंद खामोश! नहीं दिखी कोई हलचल

LS Election 2024: BSP सुप्रीमों के आदेश के बाद आकाश आनंद खामोश! नहीं दिखी कोई हलचल

BSP LS Election 2024: मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद पर आम चुनाव के दौरान बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी नेशनल को-ऑर्डिनेटर पर से हटा दिया है। ऐसे में अभी तक आकाश आनंद खामोश नजर आ रहे हैं और उनके मीडिया प्लेटफॉर्म पर 7 मई यानी कल से कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
LS Election 2024: BSP सुप्रीमों के आदेश के बाद आकाश आनंद खामोश! नहीं दिखी कोई हलचल

BSP LS Election 2024: मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद पर आम चुनाव के दौरान बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी नेशनल को-ऑर्डिनेटर पर से हटा दिया है। ऐसे में अभी तक आकाश आनंद खामोश नजर आ रहे हैं और उनके मीडिया प्लेटफॉर्म पर 7 मई यानी कल से कोई हलचल देखने को नहीं मिल रही है।

आम चुनाव 2024 के मध्य बसपा सुप्रीमों ने आकाश आनंद पर लिया बड़ा एक्शन

आम चुनाव 2024 के मध्य आकाश आनंद पर मायावती ने बहुत बड़ा फैसला लिया है जिसने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ अन्य पार्टियों को भी चौकाने का काम किया है। वैसे मायावती के बयानों पर भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता अचंभित हो जाते हैं पर बीते कुछ समय से बसपा ने अपने पार्टी को डिफेंस मोड में कर लिया है और अन्य पार्टियों को बोलने का कोई मौका ही नहीं दे रही है। वहीं पार्टी के नेता दबी जुबान से कह रहे हैं कि बहन जी ने किया है तो कुछ सोच-समझकर ही किया होगा।

आकाश आनंग के सोशल मीडिया अकाउंट पर सन्नाटा

पार्टी के इस कार्रवाई के बाद बसपा के पूर्व नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है। बता दें कि आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत 10 सीटों पर चुनाव संपन्न होने के बाद उसी रात मायावती ने आकाश आनंद से पार्टी के सारे अधिकार छीन लिए।

आकाश आनंद के सोशल मीडिया अकाउंट को देखें तो एक्स पर उनकी आखिरी पोस्ट 7 मई की है जिसमें उन्होंने BSP चीफ के उस पोस्ट को रिपोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लोगों से मतदान की अपील की थी। वहीं, नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाए जाने के बाद फिलहाल अभी तक आकाश आनंद के प्रोफाइल पर कुछ भी परिवर्तन नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक अभी-भी उनके बायो में नेशनल कोआर्डिनेटर अंकित है।

मायावती ने क्या कहा था?

बसपा चीफ ने 7 मई की रात 9.38 पर पोस्ट किया- विदित है कि बीएसपी एक पार्टी के साथ ही बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान तथा सामाजिक परिवर्तन का भी मूवमेन्ट है जिसके लिए मान्य। श्री कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी ज़िन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है।

मायावती ने लिखा- इसी क्रम में पार्टी में, अन्य लोगों को आगे बढ़ाने के साथ ही, श्री आकाश आनन्द को नेशनल कोओर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया, किन्तु पार्टी व मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता (maturity) आने तक अभी उन्हें इन दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग किया जा रहा है।

जबकि इनके पिता श्री आनन्द कुमार पार्टी व मूवमेन्ट में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे। अतः बीएसपी का नेतृत्व पार्टी व मूवमेन्ट के हित में एवं बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के कारवाँ को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटने वाला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...