1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jhansi : अवैध खनन माफियाओं को नहीं रहा डर, बेरोकटोक हो रहा अवैध खनन

Jhansi : अवैध खनन माफियाओं को नहीं रहा डर, बेरोकटोक हो रहा अवैध खनन

झांसी में चल रहे अवैध खनन का कारोबार.

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Jhansi : अवैध खनन माफियाओं को नहीं रहा डर, बेरोकटोक हो रहा अवैध खनन

उत्तर प्रदेश के कई जिलो में अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और खनन माफिया दिन रात अवैध खनन करके सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं. प्रशासन के नाक के नीचे दिन रात सरकारी जमीनों पर अवैध खनन हो रहा है. और रेत से भरे ट्रैक्टर दिन रात सड़कों पर दौड़ रहे हैं. वही ताजा मामला झांसी का है. जहां अवैध खनन का मामला तेजी से बढ़ रहा है.

एक तरफ जहां खनन माफियाओं के बीच प्रशासन का डर खत्म होता दिख रहा है, तो वहीं दूसरी ओर तमाम अधिकारी भी इसमें लिप्त नजर आ रहे हैं. दरअसल झांसी जिले की ऐतिहासिक नगरी एरच में बेतवा नदी के डेरा घाट पर खुलेआम अवैध खनन का कारोबार चलता देखा जा सकता है. हालांकि पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार कई बार इस घाट पर छापे मारे गए और इस घाट को बंद भी कर दिया गया था. इस घाट पर खनन की कोई भी गुंजाइश नहीं बची है. इसलिए अब खनन माफियाओं द्वारा जिला खनिज अधिकारी भूपेंद्र यादव की सर परस्ती में सारा खनन बेतवा का सीना चीर कर प्रतिबंधित मशीनों द्वारा किया जा रहा है.

बता दें कि एनजीटी के नियमों के मुताबिक यह लिफ्टर अवैध माने जाते हैं. उसके बावजूद भी इन लिफ्टरो का प्रयोग खुलेआम दबगई और खनिज विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है. बेतवा नदी कई जगहों पर अवैध लिफ्टरो के कारण इतनी गहरी हो गई है कि इन जगहों पर कई लोगों की मौत भी हो चुकी हैं. आखिर प्रशासन की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि बेतवा घाट की दिशा और दशा दोनों बिगड़ते हुए देखकर भी मौन बनी हुई है.

गौरतलब है कि जिस तरीके से झांसी में भक्त प्रहलाद की नगरी एरच में जिला खनिज अधिकारी भूपेंद्र यादव की सरपरस्ती में खनन माफियाओं द्वारा डेरा घाट पर अवैध खनन बदस्तूर जारी. और खनन माफिया प्रशासन पर इस कदर हावी है कि सरकारी जमीनों पर अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का चूना लगा रहे हैं. रेत से लदे ट्रैक्टर दिन रात सड़कों पर खुलेआम दौड़ रहे हैं.

ये देखने के बाद कई सवाल उठते है कि क्या यह अवैध खनन प्रशासन की सर परस्ती में हो रहा है या खनन माफिया सफ़ेदपोश नेता के करीबी लोग अपनी दबंगई पर मां बेतवा की दशा और दिशा दोनों बिगाड़ रहे हैं और आखिर यह सब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को क्यों अवगत नहीं कराया जाता. क्या प्रशासन इन सफ़ेद पोश दबंग माफियाओं के आगे घुटने टेक रहा है. यहां पुलिस प्रशासन जानते हुए भी खनन विभाग का काम बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है. अब देखना ये है कि आखिर कब तक इन अवैध खनन के कारोबारियो के खिलाफ कार्रवाई होती है या फिर ऐसे ही बैखोफ खनन मफियां अपने कारोबार को चलाते रहेंगे.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...