1. हिन्दी समाचार
  2. गोरखपुर
  3. GKP News: महानगर के वार्ड नं 32 में नालिया हुई चोक, स्थानीय लोगों ने सफाई की लगाई गुहार

GKP News: महानगर के वार्ड नं 32 में नालिया हुई चोक, स्थानीय लोगों ने सफाई की लगाई गुहार

महानगर के वार्ड नं 32 में नालिया हुई चोक,जलजमाव से डेंगू का बढ़ा खतरा, स्थानीय लोगों ने पार्षद से लेकर संबंधित अधिकारियों पर भी आरोप लगाए हैं।

By: Abhinav Tiwari  RNI News Network
Updated:
GKP News: महानगर के वार्ड नं 32 में नालिया हुई चोक, स्थानीय लोगों ने सफाई की लगाई गुहार

महानगर के शहीद अशफाक उल्ला खान नगर वार्ड न 25 के निवासियों ने नालियों के साफ सफाई न होने के कारण डेंगू की आशंका जताते हुए फागिंग और नालियों की साफ सफाई करने की गुहार लगाई।आपको बताते चले की इस समय डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

इसको लेकर स्थानीय लोगों ने यूपी की बात की टीम से बात करते हुए बताया कि हमारे वार्ड में जगह जगह नालियां चोक होने से जल जमाव हो जाता है।जिस कारण डेंगू जनित मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।हम लोगो को डेंगू का खतरा सता रहा है।हमारे घर मे भी एक लोगो को डेंगू हो गया है।

जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।यहा प्राचीन समया माता मंदिर भी हैं। बाबूजी जिसके यहां साफ सफाई नहीं होती है जिस कारण यहा पर पूजा करने के लिए आने वाले भक्तो भी नालियों के गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ता हैं।लोगो ने स्थानीय पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों ने पार्षद से लेकर सम्बंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत किया है।

तब भी हमारे इधर के नालियों की साफ सफाई नहीं होती और जो नालिया टूट चुकी हैं।उसका मरम्मत भी नही होता है जिस कारण नालियों का पानी सड़को पर आ जाता हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...