महानगर के शहीद अशफाक उल्ला खान नगर वार्ड न 25 के निवासियों ने नालियों के साफ सफाई न होने के कारण डेंगू की आशंका जताते हुए फागिंग और नालियों की साफ सफाई करने की गुहार लगाई।आपको बताते चले की इस समय डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है डेंगू के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
इसको लेकर स्थानीय लोगों ने यूपी की बात की टीम से बात करते हुए बताया कि हमारे वार्ड में जगह जगह नालियां चोक होने से जल जमाव हो जाता है।जिस कारण डेंगू जनित मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है।हम लोगो को डेंगू का खतरा सता रहा है।हमारे घर मे भी एक लोगो को डेंगू हो गया है।
जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।यहा प्राचीन समया माता मंदिर भी हैं। बाबूजी जिसके यहां साफ सफाई नहीं होती है जिस कारण यहा पर पूजा करने के लिए आने वाले भक्तो भी नालियों के गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ता हैं।लोगो ने स्थानीय पार्षद पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों ने पार्षद से लेकर सम्बंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत किया है।
तब भी हमारे इधर के नालियों की साफ सफाई नहीं होती और जो नालिया टूट चुकी हैं।उसका मरम्मत भी नही होता है जिस कारण नालियों का पानी सड़को पर आ जाता हैं।