1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सिद्दार्थ नगर विधायक ने अवैध खनन में वाहन पलटने व आग लगने की घटना की जांच की मांग की

सिद्दार्थ नगर विधायक ने अवैध खनन में वाहन पलटने व आग लगने की घटना की जांच की मांग की

सिद्दार्थ नगर : उत्तर प्रदेश सिद्दार्थ नगर विधायक विनय शर्मा ने ग्राम पंचायत गड़खरा में ग्राम प्रधान द्वारा अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्राली के पलटने व चालक की मौत के मामले में जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
सिद्दार्थ नगर विधायक ने अवैध खनन में वाहन पलटने व आग लगने की घटना की जांच की मांग की

सिद्दार्थ नगर : उत्तर प्रदेश सिद्दार्थ नगर विधायक विनय शर्मा ने ग्राम पंचायत गड़खरा में ग्राम प्रधान द्वारा अवैध खनन में ट्रैक्टर ट्राली के पलटने व चालक की मौत के मामले में जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की भी मांग की है।

आदरणीय विधायक ने अपने पत्र में यह भी बताया कि अगर उनकी बातों को संज्ञान में लिया जाता तो घटना रुक भी सकती थी

 

त्तर -प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद अवैध खनन कार्य पर काफी हद तक रोक भी लग गयी है

प्रदेश सरकार ने इस सम्बन्ध में एक टोल फ्री नंबर 18001231171 की व्यवस्था की है जिस पर 24 घंटे टोल फ्री फ़ोन कर शिकायत भी दर्ज कराने की व्यवस्था की गयी है। इस बाबत भूतत्व व खनिकर्म विभाग सचिव व निदेशक डॉक्टर रोशन जैकब ने बताया कि कॉल सेंटर में दर्ज शिकायतों का फ़ोन पर ही निवारण कर दिया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...