1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. सफाई कर्मचारी कोषाध्यक्ष पर पैसा लेने का आरोप, डीपीआरओ ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

सफाई कर्मचारी कोषाध्यक्ष पर पैसा लेने का आरोप, डीपीआरओ ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

इंद्रजीत ने बताया कि पहले सात हजार ले लिए बाद में दस हजार की मांग करने लगे। जिसकी शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी से की गई है। इस मामले पर जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
सफाई कर्मचारी कोषाध्यक्ष पर पैसा लेने का आरोप, डीपीआरओ ने कहा जांच के बाद होगी कार्रवाई

योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। जहां से भी गड़बड़ी की शिकायत सामने आ रही है, उसमें तत्काल ऐक्शन लिया जा रहा है। इसके बाद भी कहीं न कहीं से गड़बड़ी का मामला सामने आ ही जाता है। भ्रष्टाचारी सरकार के दावे पर पानी फेर रहे हैं। उनको किसी का भी भय नहीं है। ताजा मामला सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील अंतर्गत भड़रिया गांव से सामने आया है। जहां सफाई कर्मचारी के कोषाध्यक्ष पर पैसे लेने का आरोप लगा है।

आरोप है कि भड़रिया गांव में तैनात सफाई कर्मचारी इंद्रजीत ने अपने ही सफाई कर्मचारी संघ के कोषाध्यक्ष प्रेमसागर पर वेतन बहाल करवाने के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया है। इंद्रजीत का कहना है कि पहले हम परसा जमाल में तैनात थे। जहां ग्राम प्रधान से कुछ अनबन हो जाने से वेतन रोक दिया गया था। जिसको बहाल करवाने के लिए कोषाध्यक्ष प्रेमसागर ने कहा की जिला पंचायत राज अधिकारी को पैसे देने पड़ेंगे तभी तुम्हारा वेतन बहाल होगा।

इंद्रजीत ने बताया कि पहले सात हजार ले लिए बाद में दस हजार की मांग करने लगे। जिसकी शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी से की गई है। इस मामले पर जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। मेरा नाम लेकर पैसे की मांग की गई है। जांच का विषय है, दोनों सफाई कर्मचारी की जांच करवाने के लिए टीम लगा दी गई है। सही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिससे कि भविष्य में किसी अधिकारी पर झूठा आरोप लगाकर छवि खराब न किया जाए।

जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि आप लोगों के माध्यम से ये चीजें आज मेरे संज्ञान में आई हैं। उन्होंने कहा कि कल ही उनको बुलाकर पता किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर सुना जाएगा। इसके बाद एडीपीआरओ की जांच लगवाई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा है कि जरूरत पड़ती है तो संस्पेंशन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा नाम लेकर के ही कहा है कि डीपीआरओ को उपलब्ध कराई जानी है, लेकिन ये जांच का विषय है तो जांच के बाद कार्रवाई होगी।

सिद्धार्थनगर से संवाददाता बृजेश पांडेय की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...