1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ballia LS Election 2024: सपा विधायक मोहम्मद रिज़वी का हिन्दुओं को लेकर विवादित बयान, दिया ये भड़काऊ बयान

Ballia LS Election 2024: सपा विधायक मोहम्मद रिज़वी का हिन्दुओं को लेकर विवादित बयान, दिया ये भड़काऊ बयान

Ballia LS Election 2024: भारत देश में आम चुनाव 2024 को लेकर चुनावी हलचल बरकरार है। पक्ष हो या विपक्ष अभी जीत की दौड़ में दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इस आमचुनाव में जीत किसकी होगी ये फिलहाल अभी कह पाना मुश्किल है। लेकिन सभी पार्टियाँ जुमलेबाज़ियों के तीर और कटाक्ष करके, वोटरों को अपने पार्टी के मत में वोट करने की फिराक में रहते हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Ballia LS Election 2024: सपा विधायक मोहम्मद रिज़वी का हिन्दुओं को लेकर विवादित बयान, दिया ये भड़काऊ बयान

Ballia LS Election 2024: भारत देश में आम चुनाव 2024 को लेकर चुनावी हलचल बरकरार है। पक्ष हो या विपक्ष अभी जीत की दौड़ में दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इस आमचुनाव में जीत किसकी होगी ये फिलहाल अभी कह पाना मुश्किल है। लेकिन सभी पार्टियाँ जुमलेबाज़ियों के तीर और कटाक्ष करके, वोटरों को अपने पार्टी के मत में वोट करने की फिराक में रहते हैं।

बलिया के सिकन्दरपुर में विवादित बयान पर हलचल

बता दें कि बलिया के सिकन्दपुर के, सलेमपुर संसदीय सीट से गठबंधन प्रत्याशी के सर्मथन में संबोधन करते हुए सपा विधायक मुहम्मद रिजवी ने विवादित बयान देते हए राजनीतिक सियासी गलियारे में हलचल को बढ़ा दिया है।

बीफ के कारोबार को लेकर योगी को ललकारा

बलिया में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक मुहम्मद रिजवी ने बीफ के कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खुले मंच से ललकारा और कहा कि, देश मे बीफ का कारोबार करने वाले सभी लोग हिन्दू है एक भी मुसलमान नही हैं। ये सभी BJP और RSS के लोग है वे यहीं नहीं रुके उन्होंने अडानी की कंपनी पर भी बीफ कारोबार में शामिल होने का आरोप लगाया।

मुस्लिमों के नाम पर अपनी कंपनियों के नाम रख, बीफ़ का कारोबार करने वाले सभी कम्पनियों के डायरेक्टर हिन्दू है वहीं उन्होंने आदित्यनाथ को खुली चुनौती देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ में पुरषार्थ है अगर वह असली साधु हैं तो बीफ कंपनियों को बंद करके उनपर कार्रवाई क्यों नहीं करवाते हैं।

चुनाव आते ही जुमलों का राजनीतिक गलियारों में हो जाती है बौछार

चुनाव आते ही मानो आरोप-प्रत्यारोप का मौसम छा जाता है प्रत्येक पार्टी का नेता विपक्षी पार्टी के कामों का का कच्चा चिट्ठा ले कर बैठ जाते हैं लेकिन ये आरोप और जुमले कितने कहरगर हुए हैं ये तो 4 जून को ही पता चलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...