1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. घोसी में गरजे सीएम योगी, बोले- पिछली सरकारों ने किया खुद का विकास

घोसी में गरजे सीएम योगी, बोले- पिछली सरकारों ने किया खुद का विकास

घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। पांच सितंबर को होने वाले मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोसी में जनसभा की। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर पर है। भारत विश्व शक्ति बनने की राह पर है। उन्होंने कहा कि इनके काल में केवल चाचा-भतीजा और एक परिवार का ही विकास हुआ। प्रदेश के विकास को बाधित किया, युवाओं के सामने रोजगार संकट खड़ा किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
घोसी में गरजे सीएम योगी, बोले- पिछली सरकारों ने किया खुद का विकास

मऊः घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान चरम पर है। पांच सितंबर को होने वाले मतदान से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोसी में जनसभा की। भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर अग्रसर पर है। भारत विश्व शक्ति बनने की राह पर है। एक तरफ जहां पीएम मोदी सबका साथ-सबका विकास की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ देश के साथ गद्दारी करने वाले दगाबाज लोग देश में अव्यवस्था फैलाने के काम कर रहे हैं। उन्हें देश के विकास से तकलीफ है। इसलिए वो अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

घोसी चीनी मिल के समीप स्थित मैदान में आयोजित जनसभा में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि घोसी का महत्व वही समझ पाएगा जिसने 2005 में मऊ दंगों को देखा है। तब सपा की सरकार थी और वह कुछ न कर पाई थी। तब भी इन दंगाबाजों के खिलाफ हमने ही मोर्चा खोला। हम कोई जाति समाज नहीं देखते थे। जो यहां दंगों की आग लगाते थे वो अब व्हीलचेयर पर जान की भीख मांगते दिखते हैं। विपक्षियों पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि घोसी का विकास नहीं, खुद का विकास विपक्ष का एजेंडा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग पीडीए की बात करते हैं, हमने तो सबका साथ सबका विकास किया है। हम बिना भेदभाव की शासन प्रक्रिया को पीएम के मार्गदर्शन में स्थापित कर रहे हैं। घोसी की धरती को ऋषियों की पावन धरा बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि संकट की घड़ी में ही असली पहचान होती है। कोरोना संकट में कांग्रेस का चरित्र किसी से छुपा नहीं है, सपा सुप्रीमो भी अपने घर में दुबक गए थे। तब याद कीजिए यही मोदी और योगी आपकी सेवा के लिए तत्पर थे।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस-सपा के लोग तो इस क्षेत्र में झांकते तक नहीं है। सपा ने तो भीमराव अंबेडकर व कांशीराम विश्वविद्यालय का नाम अपने लिहाज से बदल दिया था। महापुरुषों का इससे बड़ा अपमान क्या हो सकता है। सामाजिक अन्याय का शंखनाद समाजवादी पार्टी ने किया था। इनके जीन में ही नफरत है। ऐसे में विकास की बातें इनके मुंह से हास्यास्पद लगती है। इनके काल में केवल चाचा-भतीजा और एक परिवार का ही विकास हुआ। प्रदेश के विकास को बाधित किया, युवाओं के सामने रोजगार संकट खड़ा किया। सीएम योगी ने जनसभा में उमड़ी भीड़ से पूछा कि सपा के सरकार में गुंडागर्दी को भूल गए क्या। प्रधानमंत्री आवास की चर्चा करते हुए किया पहले की सरकारों में गरीबों को आवास, शौचालय और बिजली की सुविधा क्यों नहीं मिलती थी। समाजवादी पार्टी ने चार बार सरकार बनाई लेकिन काम क्या किया। पूछने पर वो कुछ नहीं बताएंगे। उनके पास कोई शब्द नहीं है।

जनसभा में सीएम योगी के साथ मंच पर भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के अलावा सूर्य प्रताप शाही, ओम प्रकाश राजभर, संजय निशाद, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डॉ. शंकर निषाद, आशीष पटेल, अनिल राजभर, सहजानंद राय आदि भी उपस्थित थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...