Lucknow : एलडीए ग्रीन कॉरिडोर की राह में आ रहे पुराने पेड़ों को प्रत्यारोपित करेगा। इससे परियोजना की जद में आ रहे ये पेड़ न सिर्फ कटने से बचेंगे, बल्कि नये स्थान पर फल-फूलकर लोगों को छाया देंगे। प्राधिकरण की अध्यक्ष/मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शुक्रवार को हनुमान सेतु के पास इस अभियान की शुरूआत की।