1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर में कीअन्तरराष्ट्रीयट्रेड शो-2025 की तैयारियों की समीक्षा

UP : सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर में कीअन्तरराष्ट्रीयट्रेड शो-2025 की तैयारियों की समीक्षा

UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों की समीक्षा की और सुरक्षा, व्यवस्थापन व जनपदवार भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने मिशन शक्ति 5.0 की शुरुआत व नवरात्रि से जुड़े कार्यक्रमों के दौरान महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और जनजागरूकता पर विशेष बल दिया।सीएम ने पर्व-त्योहारों, बाढ़ राहत, स्वच्छता और विकसित भारत-2047 अभियान को लेकर अधिकारियों को सतर्कता व सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP : सीएम योगी ने गौतमबुद्धनगर में कीअन्तरराष्ट्रीयट्रेड शो-2025 की तैयारियों की समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने  इण्डिया एक्सपो मार्ट सभागार ग्रेटर नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश अन्तरराष्ट्रीय ट्रेड शो-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को आयोजन की तैयारी, सुरक्षा, व्यवस्थापन और प्रतिभागियों की सुविधा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की समृद्ध परम्परा, हुनर और उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के साथ-साथ ‘वोकल फॉर लोकल’ और मेक इन इण्डिया अभियान को बढ़ावा देगा। उन्होंने युवाओं को प्रत्यक्ष अनुभव और उद्यमिता के अवसर प्रदान करने, खादी व ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने और विदेशी बायर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 में प्रदेश के प्रत्येक जनपद की सक्रिय और प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक जनपद के ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) से जुड़े उत्पादों के विशेष स्टॉल स्थापित किए जाएं, जिससे स्थानीय हस्तशिल्प, व्यंजन और उद्योग सम्बन्धी उत्पादों को वैश्विक खरीददारों और निवेशकों के सामने प्रदर्शित किया जा सके। यह ट्रेड शो केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश की विविधता, सांस्कृतिक विरासत और व्यावसायिक प्रतिभा को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण अवसर है। इसके माध्यम से स्थानीय उत्पादकों और उद्यमियों को नई सम्भावनाओं, व्यापारिक नेटवर्क और निवेश के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे प्रदेश के विकास और युवाओं के रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की पहचान को मजबूत करने के लिए प्रदेश के सभी जनपदों और शैक्षणिक संस्थानों में इसकी व्यापक ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं और छात्रों को आयोजन के महत्व से अवगत कराना और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अन्य शैक्षणिक संस्थान अपने कैम्पस में यूपीआईटीएस के पोस्टर, डिजिटल डिस्प्ले और इवेंट की जानकारी साझा करेंगे, जिससे छात्र, फैकल्टी और स्थानीय समुदाय सीधे इस आयोजन से जुड़ सकें और युवाओं में उद्यमिता तथा नवाचार के प्रति जागरूकता बढ़े। उन्होंने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को इस आयोजन से जोड़ने पर बल देते हुए कहा कि इससे युवाओं को प्रत्यक्ष अनुभव और रोजगार/उद्यमिता के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो के अन्तर्गत आयोजित होने वाले फैशन शो में देशभर की फिल्म सिटी से जुड़े विशेषज्ञों को शामिल किया जाए। इससे न केवल उत्तर प्रदेश की हस्तकला और पारम्परिक उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि युवा डिजाइनर्स और स्थानीय कारीगर भी नए अवसरों और बाजार तक पहुंच बनाने में सक्षम होंगे। इसका उद्देश्य खादी, हैण्डीक्राफ्ट और ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों को व्यापक दृश्यता और अन्तरराष्ट्रीय पहचान दिलाना है। फैशन शो में खादी और ग्रामोद्योग के उत्पादों को पेश करने के लिए विशेष कैटवॉक और प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिससे इन उत्पादों की गुणवत्ता और सौंदर्य का प्रभाव वैश्विक स्तर पर दिखाया जा सके। इस पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और युवाओं को उद्यमिता, नवाचार और रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए विशेष इन्तजाम किए जाएं। इसके तहत नासा पार्किंग स्थल से शटल सेवा उपलब्ध कराई जाए, जिससे उन्हें सहज और आरामदायक तरीके से आयोजन स्थल तक पहुंचने में मदद मिल सके। सुरक्षा और संचालन की पूर्ण जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। किसी भी ई-रिक्शा का संचालन नाबालिग द्वारा न किया जाए। आगंतुकों की सुरक्षा, मार्गदर्शन और सुविधा सम्बन्धी निर्देश भी स्पष्ट किए जाएं, जिससे सभी प्रतिभागियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और स्वागतपूर्ण अनुभव प्राप्त हो।

मुख्यमंत्री ने विदेशी बायर्स और मेहमानों की सुरक्षा, आवास, परिवहन और सम्पूर्ण रहन-सहन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि विदेशी मेहमानों को सहज, सुरक्षित और स्वागतपूर्ण अनुभव मिलना चाहिए, जिससे उत्तर प्रदेश की छवि मजबूत हो। पार्किंग, प्रवेश-निकास द्वार, हॉल एवं सभागार की व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित हों तथा जनपद से लगे सभी बॉर्डर व पूरे शहर में स्वच्छता और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

समीक्षा बैठक से पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने आगामी 25 से 29 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) की तैयारियों तथा इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तैयारियों एवं व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार का मिशन शक्ति अभियान नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन को व्यक्त करता है। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन आगामी 22 सितम्बर से प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति 5.0 की शुरुआत होगी। चरणबद्ध रूप से यह अभियान एक माह तक चलेगा। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग तैयारियां सुनिश्चित करें। लोगों को जागरूक करने के लिए आगामी 21 सितम्बर को सायंकाल में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा हर जनपद में एक बाइक रैली निकाली जाए। 22 सितम्बर से सार्वजनिक स्थलों, बालिका विद्यालयों इत्यादि जगहों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा शोहदों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश की कानून-व्यवस्था, मिशन शक्ति अभियान 5.0, आगामी पर्व-त्योहारों की तैयारियों, बाढ़ की स्थिति, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 जैसे महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा बैठक में शासन-प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक (ज़ोन), पुलिस आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक आदि वरिष्ठ अधिकारियों की सहभागिता रही। मुख्यमंत्री ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से त्योहारों के दृष्टिगत उनकी विभागीय तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला बीट अधिकारी ग्राम पंचायतों में लोगों को महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करें। साथ ही, शासन की योजनाओं की जानकारी भी दें। सभी पिंक बूथ सक्रिय रहें। मिशन शक्ति अभियान में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को प्रदेश व जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाए। प्रदेश सरकार हर कॉमन मैन को सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कानून-व्यवस्था, सतत संवाद और सभी वर्गों से मिल रहे सहयोग का ही परिणाम है कि हाल के वर्षों में प्रदेश में सभी पर्व एवं त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए हैं और प्रदेश में माहौल सुखद रहा है। इसी तरह आगामी पर्व त्योहारों यथा-पितृ विसर्जन, शारदीय नवरात्रि, विजयादशमी, गांधी जयंती, लाल बहादुर शास्त्री जयंती, अग्रेसन जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती, दीपोत्सव, दीपावली, काशी की देव दीपावली और छठ महापर्व जैसे विशेष त्योहारों में बेहतर टीमवर्क और जनसहयोग का यह क्रम सतत् रूप से जारी रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति, सुरक्षा और सुशासन के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है। पिछले अनुभवों से सीख लें। पर्व-त्योहारों के समय में पुलिस और प्रशासन सहित पूरी टीम यूपी को 24ग7 अलर्ट रहना होगा। सभी पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। पिछले एक माह की गतिविधियों की समीक्षा करें और चिन्हित उपद्रवियों तत्वों को पाबंद करें और अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता से निपटें। अराजक उपद्रवियों को उनकी भाषा में ही जवाब दिया जाए। प्रदेश में किसी भी प्रकार का उपद्रव स्वीकार नहीं किया जा सकता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारीगण सोशल मीडिया पर चौकसी बढाएं। फेक अकाउंट बनाकर माहौल खराब करने वाली अफवाह न्यूज़ प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया के माध्यम से घटनाओं के सही तथ्य समय पर लोगों के सामने लाये जाएं। शरारती तत्व दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को अनावश्यक उत्तेजित करने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, ऐसे मामलों पर नजर रखें। हर नगर की जरूरत के अनुसार ट्रैफिक प्लान तैयार करें। छोटी सी घटना लापरवाही के कारण बड़े विवाद का रूप ले सकती है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता आवश्यक है। त्वरित कार्यवाही और संवाद-सम्पर्क अप्रिय घटनाओं को सम्भालने में सहायक होती है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलम्ब किए, जिलाधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक जैसे वरिष्ठ अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी पर्व और त्योहारों को लोग हर्ष उल्लास के साथ मनाएं। पर्व-त्योहारों पर लोगों की सुरक्षा, सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। पर्व एवं त्योहारों के दौरान पूरे प्रदेश में स्वच्छता का माहौल हो। इसके लिए नगर विकास विभाग और पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास किये जायें। लोगों की आस्था का यथोचित सम्मान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि मंदिरों में साफ-सफाई व पेयजल की समुचित व्यवस्था हो। प्रदेश में विद्युत की आपूर्ति रोस्टर के अनुरूप निर्बाध रूप से हो। विभिन्न विभागों से सम्बन्धित सड़कों की मरम्मत व नवीनीकरण निश्चित समय सीमा के अंदर पूरी कर ली जाए, जिससे त्योहारों में लोगों को परेशानी न हो। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं अनवरत रूप से चलती रहनी चाहिए। चिकित्सालयों में दवाओं की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में रहे तथा एण्टी स्नेक वेनम व एण्टी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत किट व सूखा खाद्य पदार्थ हर जरूरतमंद को प्राप्त हो। जनहानि पर पीड़ित परिवार को 24 घंटे के अंदर मुआवजा दिया जाए। निचले इलाकों में बाढ़ से जिनके घर गिर गए हैं, उनको ऊंचे स्थानों पर आवासीय पट्टे दिए जाएं तथा आवश्यकतानुसार लोगों के लिए आवासीय कॉलोनी की व्यवस्था की जाए। यह आवास परिवार की महिला मुखिया के नाम से दिए जाएं। निराश्रित गो-आश्रय स्थलों की व्यवस्थाएं और बेहतर की जाएं। किसानों को समय से खाद्य व उर्वरक की उपलब्धता हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों में आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस और सीएम हेल्पलाइन अथवा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्रीगण के स्तर से प्राप्त आम जनता की शिकायतों, आवेदनों का समयबद्ध और संतुष्टि परक समाधान सुनिश्चित किया जाए। अधिकारीगण घटनाओं की दैनिक समीक्षा करें।मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश/2047 अभियान के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा 300 से अधिक विद्वतजन को जनपदों में लोगों से संवाद के लिए भेजा गया है। इसी प्रकार हर जनपद में 05 से 10 विद्वतजन को चिन्हित कर विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के सम्बन्ध में सुझावों के लिए कार्य किया जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...