1. हिन्दी समाचार
  2. Bahraich
  3. Bahraich : सीएम योगी ने नाव हादसे के पीड़ितों से की मुलाकात,लापता लोगों के परिजनों को दी आर्थिक मदद

Bahraich : सीएम योगी ने नाव हादसे के पीड़ितों से की मुलाकात,लापता लोगों के परिजनों को दी आर्थिक मदद

Bahraich : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के भरथापुर गांव का दौरा कर नाव दुर्घटना प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।उन्होंने 22 परिवारों को राहत सामग्री दी और 118 परिवारों के पुनर्वास के लिए 21 करोड़ 55 लाख रुपये मंजूर किए।सीएम ने अधिकारियों को एक माह में विस्थापन की प्रक्रिया पूरी करने और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Bahraich : सीएम योगी ने नाव हादसे के पीड़ितों से की मुलाकात,लापता लोगों के परिजनों को दी आर्थिक मदद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य स्थित भरथापुर गांव का हवाई सर्वेक्षण किया और हाल ही में कौड़ियाला नदी में हुई नाव दुर्घटना से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने मृतक और लापता लोगों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की और चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का डेमो चेक प्रदान किया। साथ ही उन्होंने प्रभावित 22 परिवारों को राहत सामग्री, अंगवस्त्र और फल की टोकरी भी दी।

सीएम योगी ने बताया कि 29 अक्टूबर की शाम नाव दुर्घटना में 22 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों को बचा लिया गया, एक महिला की जान चली गई और आठ लोग अब भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन नदी क्षेत्र में मगरमच्छों की मौजूदगी के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भरथापुर गांव रिज़र्व फॉरेस्ट एरिया में होने के कारण अत्यंत दुर्गम है, जहाँ 118 परिवार रह रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि इन सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए 21 करोड़ 55 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने अधिकारियों को एक माह के भीतर विस्थापन के लिए भूमि खोजने के निर्देश दिए और कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत नए घर, साथ ही शौचालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी और पशुशाला जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि सरकार दुख की इस घड़ी में हर प्रभावित परिवार के साथ है और सभी को पूरा सहयोग मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...