Bahraich : बहराइच के ग्राम जानकीनगर में सरयू नदी के तीव्र कटान को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कटान रोकने के लिए टीमों को बढ़ाकर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।
Bahraich : बहराइच के ग्राम जानकीनगर में सरयू नदी के तीव्र कटान को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कटान रोकने के लिए टीमों को बढ़ाकर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।
Bahraich : डीएम के औचक निरीक्षण में कई सरकारी भवन बंद, अफसरों व कर्मियों का वेतन रोका, 3 दिन में मांगा जवाब
Bahraich News: पयागपुर नगर पंचायत की सड़कों की हालत बदतर हो गई है। बारिश के कारण सड़कें तालाब बन चुकी हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग बार-बार शिकायत कर रहे हैं लेकिन अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। जनता प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रही है।
Bahraich: बहराइच जिले के पयागपुर में बिजली की अघोषित कटौती से नाराज BJP विधायक सुभाष त्रिपाठी आधी रात को पावर हाउस पहुंचे और SDO, JE को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने विभाग पर जनता को परेशान करने और सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया। कई गांवों में 72 घंटे से बिजली नहीं है, जिससे लोग गर्मी में बेहाल हैं। विधायक ने तत्काल समाधान के निर्देश दिए हैं।
Bahraich : संपूर्ण समाधान दिवस में कई अधिकारियों की गैरहाजिरी पर बहराइच की डीएम मोनिका रानी ने सख्त कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोकने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में असमय काल-कवलित हुए रामगोपाल मिश्र के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद मृतक रामगोपाल के भाई किशन ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री जी से वह सब कुछ मिला है, जिसकी हमें जरूरत थी। पूरे परिवार को यह भरोसा है कि हमें न्याय मिलेगा।
सीएम योगी का रवैया बहराइच हिंसा में हुए लापरवाही को लेकर सख्त हैं। ऐसे में इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर सीएम बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। वहीं एसपी वृंदा शुक्ला पर भी इस संदर्भ में गाज गिर सकती है।