उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और जाट समाज के बड़े नेता चौधरी लक्ष्मी नारायण को अचानक मथुरा के छाता विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने बारिश के कारण खराब हुई किसानों की फसलों का जायज़ा लिया और खेतों में जलभराव की समस्या पर चिंता जताई। उनके साथ एसडीएम, एडीएम समेत जिले के तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
किसानों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि शिकायत मिलनी नहीं चाहिए, समाधान पहले हो। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मथुरा और छाता विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कराकर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।
छाता विधानसभा क्षेत्र के कई किसानों ने मंत्री से बातचीत में बताया कि भारी बारिश के चलते उनके खेतों में जलभराव हो गया है और फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं। किसान बेहद मायूस हैं लेकिन मंत्री के दौरे से उन्हें उम्मीद की किरण नजर आई है।
किसानों ने चौधरी लक्ष्मी नारायण को ‘किसानों का मसीहा’ बताते हुए कहा कि वे प्रदेश के इकलौते मंत्री हैं जो 24 घंटे किसानों की सेवा में तत्पर रहते हैं। मंत्री के अचानक दौरे से अधिकारियों में भी खलबली मच गई और सभी तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेने में जुट गए।