1. हिन्दी समाचार
  2. अयोध्या
  3. अयोध्या और कोलकाता के बीच शुरू हुई एयर इंडिया की फ्लाइट,योगी बोले अयोध्या का यह एयरपोर्ट शुरू होने के 17 दिन के अंदर चारों कोनों से जुड़ा

अयोध्या और कोलकाता के बीच शुरू हुई एयर इंडिया की फ्लाइट,योगी बोले अयोध्या का यह एयरपोर्ट शुरू होने के 17 दिन के अंदर चारों कोनों से जुड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा कोलकाता और अयोध्या के लिए एयर एशिया एयरलाइंस की सीधी हवाई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। वही इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद लल्लू सिंह और एयर एशिया के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
अयोध्या और कोलकाता के बीच शुरू हुई एयर इंडिया की फ्लाइट,योगी बोले अयोध्या का यह एयरपोर्ट शुरू होने के 17 दिन के अंदर चारों कोनों से जुड़ा

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से वर्चुअल कार्यक्रम के द्वारा कोलकाता और अयोध्या के लिए एयर एशिया एयरलाइंस की सीधी हवाई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया। वही इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद लल्लू सिंह और एयर एशिया के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद रहे।

air india flight

राम की नगरी अयोध्या हवाई सेवा द्वारा देश के चारों कोनो से कनेक्टेड

अयोध्या से बेंगलुरु और अयोध्या से कोलकाता के बीच नई हवाई सेवा के शुरुआत को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस उड़ान सेवा से भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या, हवाई सेवा द्वारा देश के चारों कोनो से जुड़ गयी है।

बता दें कि अयोध्या से दिल्ली , अयोध्या से अहमदाबाद, अयोध्या से बेंगलुरु और अब अयोध्या से कोलकाता के लिए यह सीधे कनेक्ट होने वाला चौथा स्थान है।

17 दिनों में देश के चहुँ कोनो से जुड़ी राम की नगरी अयोध्या

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की विगत साढ़े 9 वर्ष के अंदर ही उत्तर प्रदेश के अंदर न केवल नए एयरपोर्ट बने हैं बल्कि चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ उत्तर प्रदेश देश का एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से एक स्व-राज्य हो गया है। 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री ने अयोध्या के महर्षि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन को पूरा किया और आज मुझे खुशी है कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के वायु सेवा के साथ आज कोलकाता और बेंगलुरु की वायु सेवा की शुरुआत हो चुकी है।

प्रभु श्री राम का मंदिर 500 वर्षों की तपस्या

प्रभु श्री राम हमारे धर्म,अर्थ, काम और मोक्ष के प्रतीक हैं अयोध्या के अंदर 500 वर्षों के एक लंबे तपस्या के बाद बाद संपूर्ण देश ने अपनी आस्था अयोध्या के प्रति व्यक्त की है और आज उसका परिणाम सबके सामने हैं।

आने वाले 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं। स्वाभाविक रूप से पूरे देश के मन में अयोध्या आगमन के लिए उत्सुकता है उनके अयोध्या आगमन के लिए क्या संभावनाएं हो सकती हैं आज से 5 वर्ष 6 वर्ष पहले यह केवल एक कोरी कल्पना थी कि अयोध्या के अंदर फोर लाइन के कनेक्टिविटी होगी, रेलवे लाइन का दोहरीकरण होगा, अयोध्या में पवित्र सरजू नदी में क्रूज सेवा प्रारंभ होगी और अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। परंतु आज आज यह हकीकत के रूप में सबके सामने है।

अयोध्या होगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन का सबसे प्रमुख शहर – सीएम योगी

आज अयोध्या में डबल इंजन सरकार के द्वारा समय पर तेजी से निर्णय लेने के समर्थ और स्थानीय जनप्रतिनिधि लल्लू सिंह जैसे सक्रिय जनप्रतिनिधियों की सहयोगिता, इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में सहायक रही है वहीं अयोध्या आने वाले समय में देश और दुनिया का टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए सबसे महत्वपूर्ण शहर बनने जा रहा है।

 

अयोध्या में वैसे भी स्थानीय श्रद्धालुओं की बहुत बड़ी संख्या रहती है लेकिन देश में जिस तरीके से लोगों के अंदर उत्सुकता है इसके लिए उनका आगमन सुगम और सरल हो सके यह हर जनप्रिय और लोकप्रिय सरकारों का दायित्व है और उस दायित्व का निर्वहन करते हुए नागर विमान मंत्रालय ने जिस तेजी के साथ अयोध्या की एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम किया है वह सराहने योग्य है।

821 एकड़ लैंड नगर विमान मंत्रालय को उपलब्ध

अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही 821 एकड़ लैंड नगर विमान मंत्रालय को उपलब्ध करा चुकी है। अभी के सुविधा के अनुसार 500 यात्री एक साथ एक जगह इस विमान-तल का उपयोग कर सकते हैं। वहीं आठ विमान एक साथ अयोध्या के एयरपोर्ट पर लैंड कर सकते हैं। इसी के साथ पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। आगे भी सरकार ने सहयोग करने का वादा किया है।

 

READ MORE

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...