1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: मछलीशहर से कौन हैं बीपी सरोज जिन्हें भाजपा ने फिर से बनाया है प्रत्याशी

Loksabha Election 2024: मछलीशहर से कौन हैं बीपी सरोज जिन्हें भाजपा ने फिर से बनाया है प्रत्याशी

UP Loksabha Election 2024: भाजपा से कल शाम यानी बुधवार के शाम के उत्तर प्रदेश के 7 संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। बता दें कि मछलीशहर संसदीय सीट से भाजपा ने आमामी आम चुनाव 2024 के लिए मौजूदा सांसद पर विश्वास जताते हुए फिर से मैदान मारने के लिए उतारा है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Loksabha Election 2024: मछलीशहर से कौन हैं बीपी सरोज जिन्हें भाजपा ने फिर से बनाया है प्रत्याशी

UP Loksabha Election 2024: भाजपा से कल शाम यानी बुधवार के शाम के उत्तर प्रदेश के 7 संसदीय सीटों पर अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है। बता दें कि मछलीशहर संसदीय सीट से भाजपा ने आमामी आम चुनाव 2024 के लिए मौजूदा सांसद पर विश्वास जताते हुए फिर से मैदान मारने के लिए उतारा है।

आगामी आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मछलीशहर संसदीय सीट से बुधवार को अपने मौजूदा सांसद बीपी सरोज को प्रत्याशी के रूप में मैदान पर बाजी मारने के लिए भेज दिया है। बता दें कि बीपी सरोज इस सीट से 2019 का चुनाव में विजयी हो चुके हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से जिन सीटों को लेकर पार्टी में असमंजस बना हुआ था उन सीटों में एक संसदीय सीट मछलीशहर भी थी। जिसको लेकर प्रत्याशी बदलने जैसी चर्चाएं मीडिया में थी लेकिन भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद को वहां से फिर से प्रत्याशी बना दिया है।

बीपी सरोज ने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत 2009 में महाराष्ट्र में की थी. उन्होंने महाराष्ट्र में बसपा के प्रदेश सचिव के रूप में पार्टी ज्वाइन की थी. उसके बाद वह 2012 में उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुए और यहां बसपा के टिकट पर उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.

महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपतियों में शामिल है बीपी सरोज का नाम

बता दें कि मछलीशहर से भाजपा की ओर से बनाए गए प्रत्याशी बीपी सरोज की गिनती महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपतियों में गिनी जाती है। वहीं 2019 में हुए आम चुनाव में बसपा के प्रत्याशी को हराकर बीपी सरोज ने मैदान फतह की थी। इन्होंने अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत 2009 में महाराष्ट्र से ही की थी। जहां उन्होंने महाराष्ट्र में बसपा के प्रदेश सचिव के रूप में पार्टी में सम्मिलित हुए थे। इसके बाद वह 2012 में यूपी की राजनीति में आए और यहां बसपा के टिकट से 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और उन्होंने फिर भाजपा ज्वाइन कर लिया और 2019 में वे मछलीशहर के सांसद के रूप में चुनकर दिल्ली लेकसभा संसद पहुंचे।

181 वोट से जीता था चुनाव

2014 की मोदी लहर में वह रामचरित्र निषाद के सामने लोकसभा के चुनाव में मात खा गए थें। ऐसे में साल 2019 में बीपी सरोज ने अपनी मौजूदा पार्टी बसपा को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इसके बाद भाजपा ने उन्हें इसी सीट से प्रत्याशी के रूप में भी उतारा था जिसमें वे विजयी होने में कामयाब हुए थे। वहीं बीपी सरोज ने यह चुनाव मात्र 181 वोटो के अंतर से जीता था। इस चुनाव में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी टी राम को मात्र 181 वोटो से मैदान में पटकनी दी थी।

अभी तक 70 सीटों पर यूपी में उतार चुके हैं प्रत्याशी

बुधवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं अब तक पार्टी ने राज्य में 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में चुनावी लड़ाई के लिए उतार दिया है। जबकि पार्टी ने पांच सीटों पर अपने सहयोगी दल पार्टी को दी हैं और अभी पांच और सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान होना है। जिसको लेकर यह बताया जा रहा है कि रामनवमी के बाद इन बची लोकसभा संसदीय सीटों पर भाजपा, अपने प्रत्याशी को उतार सकती हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...