1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ग्रामीणों ने मनाया अनोखा स्वतंत्रता दिवस, नदी में खड़े होकर किया झंडारोहण

ग्रामीणों ने मनाया अनोखा स्वतंत्रता दिवस, नदी में खड़े होकर किया झंडारोहण

जनपद के दर्जनों गांव के लोगों और स्कूली छात्रों ने अनोखा स्वतंत्रता दिवस मनाया। सैकड़ों ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं ने नदी में खड़े होकर ध्वजा रोहण कर राष्ट्रीय गान गाया। दरअसल करीब आधा दर्जन गांव के लोग लंबे समय से पहाड़ा नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए गांव के लोगों ने अपनी बात को रखने के लिए विरोध स्वरूप नदी के पानी में खड़े होकर झंडारोहण किया और राष्ट्रगान गाया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
ग्रामीणों ने मनाया अनोखा स्वतंत्रता दिवस, नदी में खड़े होकर किया झंडारोहण

बिजनौरः जनपद के दर्जनों गांव के लोगों और स्कूली छात्रों ने अनोखा स्वतंत्रता दिवस मनाया। सैकड़ों ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं ने नदी में खड़े होकर ध्वजा रोहण कर राष्ट्रीय गान गाया। दरअसल करीब आधा दर्जन गांव के लोग लंबे समय से पहाड़ा नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए गांव के लोगों ने अपनी बात को रखने के लिए विरोध स्वरूप नदी के पानी में खड़े होकर झंडारोहण किया और राष्ट्रगान गाया।

उनका कहना है कि ग्रामीण सैकड़ों वर्षों से पुल बनने की राह देख रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके हाथ निराशा ही लगी। पुल न होने के कारण लोगों को बरसात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि हर बरसात में नदी में पानी बढ़ जाता है। जिससे गांव लोगों का संपर्क दूसरे जगहों से टूट जाता है। जिसके चलते आम जन जीवन महीनों तक अस्तव्यस्त हो जाता है। छात्र महीनों तक स्कूल नहीं जा पाते हैं। वहीं मरीज अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। इलाज के अभाव में कई लोग दम तोड़ देते हैं। इस बात की शिकायत तमाम जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से की गई। लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। इसके बाद ग्रामीणों ने तय किया कि अगर उनकी बात अभी भी नहीं सुनी गई तो वे आने वाले चुनावों को वहिष्कार किया।

बिजनौर से संवादाता रोहित कुमार की रिपोर्ट

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...