बिजनौर जिले के मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक के हमीदपुर गांव में जलभराव की समस्या ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। गांव के मुख्य रास्ते पर कई फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को हो रही है। रोजाना बच्चों को इसी पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे गिरने और बीमार होने का खतरा बना रहता है। महिलाएं और बुजुर्ग भी इस जलभराव के कारण रास्ते से निकलने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं, वहीं वाहनों के फंस जाने से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह समस्या ग्राम प्रधान की लापरवाही और मनमाने ढंग से सड़क निर्माण के कारण बनी हुई है। उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। स्थिति यह है कि बच्चों की शिक्षा और ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
वहीं, ग्राम प्रधान पुत्र का कहना है कि इस सड़क को पीडब्ल्यूडी की कार्य योजना में शामिल किया गया है, लेकिन विभाग ने अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया है। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों को चबूतरे कटवाने के लिए कहा गया है, लेकिन उनके इनकार करने से काम अधर में लटका हुआ है। उनका दावा है कि सड़क निर्माण कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।