1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : फर्जी मुकदमों से कराह रहा है पूरा प्रदेश, मुख्यमंत्री जी गृह विभाग की करे समीक्षा !

UP News : फर्जी मुकदमों से कराह रहा है पूरा प्रदेश, मुख्यमंत्री जी गृह विभाग की करे समीक्षा !

UP News : यूपी में थानों में फर्जी मुकदमों की भरमार, जमीन विवाद और आपसी रंजिश में लोग पुलिस से मिलीभगत कर रहे केस दर्ज, मुख्यमंत्री से गृह विभाग की तत्काल समीक्षा की मांग।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
UP News : फर्जी मुकदमों से कराह रहा है पूरा प्रदेश, मुख्यमंत्री जी गृह विभाग की करे समीक्षा !

UP News : उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों से अधिकांश थानो में फर्जी मुकदमें दर्ज होने की खब़रे आ रही है यूपी की बात की टीम ने विगत तीन माह से इसकी पड़ताल की तो पाया प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अंतर्गत आने वाले थानों में गांव के जमीनी विवाद और आपसी रजिंश को लेकर हजारों फर्जी मुकदमें दर्ज किये गये है जिससे ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोग आपसी विवाद और रंजिश की वजह से स्थानीय पुलिस (थाना क्षेत्र) से मिलकर फर्जी मुकदमें दर्ज करा रहे है सरकार को तत्काल इस पर संज्ञान लेना चाहिये फर्जी मुकदमें दर्ज होने के कारण लोग मानसिक,शाररिक रूप से प्रताड़ित हो रहे है जिससे लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है

इसमें स्थानीय पुलिस (थाना क्षेत्र) की भूमिका अत्यंत ही पक्षपात पूर्ण है जिसमें एक गांव में दो पक्षों में अगर कोई जमीनी विवाद है तो अपने विरोधी को प्रताड़ित करने के लिये दूसरा पक्ष संबंधित थाने में प्रत्यावेदन देता है और झूठे आरोप लगाता है पुलिस इसमें बिना जांच किये एफआईआर दर्ज कर ले रही है और फिर एक पक्ष का उत्पीड़न शुरू हो जाता है वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से खब़रे आ रही है कि पुलिस फर्जी मुकदमा दर्ज कर मोटे धन की मांग कर रही है इतना ही नही भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा को लेकर योगी सरकार में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को कानपुर स्थित अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठना पड़ा गौरतलब है फर्जी मुकदमों के मामले में उत्तर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रदेश में यह स्थिति अत्यंत ही भयावह हो गई है नये पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश के समस्त पुलिस कमीशनरेट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक को फ़र्ज़ी मुकदमो को रोकने के लिए निर्देश जारी करने चाहिए उत्तर प्रदेश में फर्जी मुकदमों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है जो पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश में अपराधो पर नियंत्रण करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह विभाग के साथ बैठक कर प्रदेश में बढ़ रहे फर्जी मुकदमों पर क्या प्लान तैयार करते है ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...