Kushinagar : कुशीनगर में सिंचाई विभाग के ठोकर और पार्कयू पाइन निर्माण में लाखों रुपए की हेराफेरी सामने आई है।ठेकेदार की लापरवाही और अभियंता की मिलीभगत से गुणवत्ता विहीन कार्य किए गए हैं, जिससे ठोकर दरकने लगे हैं।आगामी बाढ़ में किसानों की फसल और घरों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है, जबकि विभाग की तैयारियाँ न के बराबर हैं।
