1. हिन्दी समाचार
  2. कुशीनगर
  3. CM योगी ने विकास के लिए खोले दोनों हाथ, भ्रष्ट दलाल और ठेकेदार सरकार की मंशा पर लगा रहे पलीता

CM योगी ने विकास के लिए खोले दोनों हाथ, भ्रष्ट दलाल और ठेकेदार सरकार की मंशा पर लगा रहे पलीता

कुशीनगर के खड्डा विधानसभा में लक्ष्मीपुर पडरहवा से रंजित्ता पुल तक 1.5 किमी का सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। यह निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। सड़क 3.75 मीटर चौड़ा होना है। लेकिन मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो रहा है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
CM योगी ने विकास के लिए खोले दोनों हाथ, भ्रष्ट दलाल और ठेकेदार सरकार की मंशा पर लगा रहे पलीता

सीएम योगी आदित्यानाथ सूबे के विकास के लिए कोई भी कमी नहीं कर रहे हैं। हर विभाग पर सीएम योगी की निगाह है। लेकिन उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग सरकार की मंशा पर पतीला लगा रहे हैं। भ्रष्ट दलालों और ठेकेदारों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक ये ऐसे ही सरकार के मंसूबे पर पानी फेरते रहेंगे। हमारी टीम कुशीनगर पहुंची तो वहां ठेकेदारों के मनमाना काम की झलक दिखी।

योगी सरकार ने लोक निर्माण विभाग को पैसे का पूरा आवंटन किया। लेकिन कमीशन खोरी के इस पूरे खेल में भ्रष्ट दलाल और ठेकेदार सरकार की मंशा पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अधिकारी भी कहीं ना कहीं कमीशन के वजह से उनके ऊपर पर्दा डालकर बैठे हुए हैं। सरकार को जल्द ही ऐसे मामलों में संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी होगी।

कुशीनगर के खड्डा विधानसभा में लक्ष्मीपुर पडरहवा से रंजित्ता पुल तक 1.5 किमी का सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। यह निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। सड़क 3.75 मीटर चौड़ा होना है। लेकिन मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण की पोल खोली और इसका विरोध किया। घटिया निर्माण कार्य की शिकायत अधिशासी अभियंता से भी की गई है।

इस मामले में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेंद्र सिंह से जब यूपी की बात की टीम ने पूछा तो उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से यह जानकारी हमको मिली है। आगे हमने जांच के आदेश दिए हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि अधिकारियों को पता ही नहीं है कि वहां कैसा निर्माण कार्य चल रहा है। कुशीनगर से संवाददाता प्रदीप आनंद श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...