Uttar Pradesh :उत्तर प्रदेश सरकार ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया में बड़ा सुधार करते हुए निर्देश दिया है कि किसी भी शव का पोस्टमार्टम अधिकतम चार घंटे के भीतर पूरा किया जाए, ताकि दुख की घड़ी में परिजनों को लंबा इंतजार न करना पड़े।
 Uttar Pradesh :उत्तर प्रदेश सरकार ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया में बड़ा सुधार करते हुए निर्देश दिया है कि किसी भी शव का पोस्टमार्टम अधिकतम चार घंटे के भीतर पूरा किया जाए, ताकि दुख की घड़ी में परिजनों को लंबा इंतजार न करना पड़े।
 दीवानी रोड ईशन नदी तिराहे पर स्थित अशोकपुष्प नाम के निजी अस्पताल में डॉक्टरों की घोर लापवाही का मामला सामने आया था। प्रसूता के इलाज में कोताही बरतने के कारण उसकी मौत हो गई थी। जबकि अस्पताल के स्टाफ ने 25 हजार रुपए लेकर प्रसूता के साथ आए लोगों को भरोसे में लिया और प्रसूता का ऑपरेशन कर दिया।
 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारी सरकार प्रतिबद्ध है संसद चलाने के लिए, लेकिन विपक्ष का रवैया आप देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता विपक्ष को जरूर इसका जवाब देगी।
 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हेल्थ को लेकर यूपी सरकार अच्छा काम कर रही है। हम यही मॉडल देश में भी प्रयोग करेंगे।
 कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बारे में पूरा देश अच्छी तरह जान चुका है। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी का कोई मतलब नहीं। कांग्रेस पार्टी से यूथ तो छोड़ दीजिए कोई जुड़ना भी नहीं चाहता है।
 डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है। समाजवादी पार्टी की सरकार में 1000 दंगे हुए। आज साढ़े 6 वर्षों के कार्यकाल में एक भी दंगा हमारी सरकार में नहीं हुआ। हमारी सरकार ने प्रदेश से माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम किया।
 केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बता दें कि आगामी 21 जून को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जनपद में दौरा है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की गई।