1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी दौरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया; सीएम योगी से की मुलाकात, डिप्टी सीएम के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यूपी दौरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया; सीएम योगी से की मुलाकात, डिप्टी सीएम के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हेल्थ को लेकर यूपी सरकार अच्छा काम कर रही है। हम यही मॉडल देश में भी प्रयोग करेंगे।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
यूपी दौरे पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया; सीएम योगी से की मुलाकात, डिप्टी सीएम के साथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को यूपी के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने राजधानी लखनऊ पहुंचकर सीएम योगी से मुलाकात की। इसके बाद स्वास्थ्य और फर्टिलाइजर को लेकर बैठक की। डिप्टी सीएम के साथ प्रेस कॉन्फेंस में उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी और सीएम योगी क्रिटिकल केयर ब्लॉक, डिस्ट्रक्ट हेल्थ लैब और ब्लॉक लेवल हेल्थ यूनिट का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इससे हमारी सुविधा सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि यूपी बड़ा स्टेट है, एग्रीकल्चर स्टेट है इस लिहाज से केमिकल फर्टिलाइज का उपयोग कम हो और अल्टरनेट फर्टिलाइज का उपयोग ज्यादा हो इसके लिए भी हम प्रयासरत हैं।

उन्होंने ने कहा कि देश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना पीएम मोदी की का सपना है जिसको लेकर यूपी में भी काम हो रहा है। क्रिटिकल केयर सिस्टम को लेकर कर काम कर रहे हैं। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य ढांचा पांच हजार करोड़ से यूपी में शुरू होगा। बीते दिन उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी कि इस साल जून तक पूरे देश में 30, 9,512 प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि साढ़े छह करोड़ लाभार्थी आयुष्मान के हैं जिसमें से 3 करोड़ लोगो को कार्ड मिल चुका है। तीन करोड़ लोगों को कार्ड जल्द दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी 75 जिलों में एक सघन चिकित्सा ब्लॉक बनाया जाएगा। इसके लिए 40 से 50 करोड़ का बजट होगा। हर जिले में एक आधुनिक लैब होंगे इसमें 150 टेस्ट मुफ्त होंगे। वैसे ही 515 ब्लॉक में पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाया जाएगा। इससे ज्यादा मरीजों को इलाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अभियान चलाया जाएगा। गरीब आदमी का प्राइवेट अस्पताल में इलाज होगा।

उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हेल्थ को लेकर यूपी सरकार अच्छा काम कर रही है। हम यही मॉडल देश में भी प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर भी कहा कि देश में कोरोना खत्म हो चुका है लेकिन फिर भी आपको सचेत रहना चाहिए। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया रायबरेली के एम्स में इमरजेंसी सेवाओं का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे मरीजों के इलाज से तमाम सुविधाओं को परखने के अलावा वो संस्थान के फैकल्टी और स्टूडेंट्स से भी सीधे बातचीत करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...