1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार ने दिए डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी लाने के निर्देश, 21 जिलों में सर्वे कार्य पूरा

योगी सरकार ने दिए डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी लाने के निर्देश, 21 जिलों में सर्वे कार्य पूरा

उत्तर प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वे चल रहा है। जिसके तहत 21 जिलों में सर्वे कार्य पूरा हो चुका है बाकी के 54 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रगति पर है। इन जिलों में योगी सरकार ने सर्वे में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सर्वे के काम में तेजी लाने के लिए सर्वेयर की संख्या बढ़ाने को भी कहा गया है। 54 जिलों के 10 राजस्व ग्रामों में आने वाले 15 दिनों में सर्वे कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
योगी सरकार ने दिए डिजिटल क्रॉप सर्वे में तेजी लाने के निर्देश, 21 जिलों में सर्वे कार्य पूरा

लखनऊः उत्तर प्रदेश में डिजिटल क्रॉप सर्वे चल रहा है। जिसके तहत 21 जिलों में सर्वे कार्य पूरा हो चुका है बाकी के 54 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य प्रगति पर है। इन जिलों में योगी सरकार ने सर्वे में और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सर्वे के काम में तेजी लाने के लिए सर्वेयर की संख्या बढ़ाने को भी कहा गया है। प्रति सर्वेयर महीने में 1500 प्लॉट्स और 45 दिन में 2250 प्लॉट्स का सर्वे सुनिश्चित करना तय किया गया है। वहीं  54 जिलों के 10 राजस्व ग्रामों में आने वाले 15 दिनों में सर्वे कार्य पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सर्वेयर्स को इंटरनेट कनेक्टिविटी और पावर पैक से जोड़ा गया है। इस कार्य के लिए स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की गई है, जबकि 10 सेक्टर्स में हेल्प डेस्क भी संचालित की जा रही है।

कृषि विभाग ने दिया प्रस्तुतिकरण

कृषि विभाग द्वारा मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष दिए प्रस्तुतिकरण में बताया गया कि 21 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे पूर्ण कर लिया गया है, जबकि 54 जिलों में यह प्रगति पर है। इसमें मिर्जापुर में 2607 प्लॉट्स में डिजिटल क्रॉप सर्वे कर लिया गया है, प्रतापगढ़ में 2543, सुल्तानपुर में 2370, जालौन में 2047, झांसी में 2027, फर्रूखाबाद में 1486, फिरोजाबाद में 1183, गाजीपुर में 1147, देवरिया में 1136 और ललितपुर में 1124 प्लॉट्स शामिल है। मिर्जापुर में सबसे अधिक 17 राजस्व ग्रामों में डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जा चुका है।

प्लानिंग टूल के रूप में होगा आंकड़ों का उपयोग

मुख्य सचिव ने बताया कि ई-सर्वे का कार्य की सही रिपोर्टिंग, राजस्व कर्मियों के काम को आसान और बेहतर बनाने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ई-पड़ताल के तमाम फायदे हैं। प्राप्त आंकड़ों का उपयोग प्लानिंग टूल के रूप में किया जाएगा। इससे न केवल फसल के सटीक आंकड़े रियल टाइम प्राप्त होंगे, बल्कि किस फसल का उत्पादन कम होगा या अधिक होगा इसकी जानकारी पहले मिल सकेगी। इसके साथ ही सटीक रिपोर्टिंग के चलते जनपद के कृषि सेक्टर की जीडीपी भी बढ़ेगी। इस दौरान बताया गया कि सभी 75 जिलों में खरीफ फसल के डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। 534 राजस्व ग्रामों में सर्वे का कार्य चल रहा है। 75 राजस्व ग्रामों में सर्वे का कार्य पूरा भी हो चुका है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...