पीलीभीत जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर की कई कॉलोनियों में पिछले चार दिनों से जलभराव की समस्या बनी हुई है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सबसे गंभीर स्थिति गंगोत्रीपुरम कॉलोनी में देखने को मिली, जहां पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जलभराव से नाराज़ कॉलोनीवासियों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और रोड जाम कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। सूचना मिलते ही प्रदेश के राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कॉलोनी का दौरा कर लोगों के घरों में घुसे पानी का निरीक्षण किया।
स्थिति देखकर राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही निर्देश दिए गए कि बारिश के पानी की निकासी के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएं और किसी भी हाल में लोगों को राहत पहुंचाई जाए। अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी गई कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गंगोत्रीपुरम के निवासियों ने राहत कार्य की मांग करते हुए कहा कि जब तक जलनिकासी की स्थायी व्यवस्था नहीं होगी, तब तक हर बारिश में उन्हें ऐसी समस्याओं से जूझना पड़ेगा। अब देखना होगा कि प्रशासन कितनी जल्दी इस समस्या का समाधान करता है।