प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी लखनऊ को एक ऐतिहासिक सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी बसंत कुंज स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल को देश को समर्पित करेंगे। यह स्थल भारतीय राष्ट्रवाद की त्रिवेणी – श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी – के विचारों, योगदान और राष्ट्रनिर्माण की प्रेरणा को समर्पित है।
यह भव्य आयोजन भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 25 जिलों से करीब 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
65-65 फीट ऊंची प्रतिमाओं का करेंगे लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर लगभग 100 मीटर पैदल चलकर तीनों राष्ट्रनायकों की 65-65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का लोकार्पण करेंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। यह स्थल आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्रवाद, अंत्योदय और सुशासन की प्रेरणा का केंद्र बनेगा।
SPG ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने नियंत्रण में ले लिया है।
रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू
कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए निर्धारित रूट और पार्किंग व्यवस्था
जगह-जगह पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती
सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
बसों में नाश्ता, मैदान में मिलेगा लंच
कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
बाहर से आने वाले लोगों को बसों में नाश्ता
कार्यक्रम स्थल पर लंच पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा
प्रशासन का दावा है कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण केवल एक स्मारक का उद्घाटन नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति और राष्ट्रवादी विचारधारा के तीन स्तंभों को एक साथ नमन करने का ऐतिहासिक क्षण माना जा रहा है। लखनऊ आज एक बार फिर राष्ट्रीय फलक पर केंद्र में है।
PM मोदी का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
2:00 बजे – लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
2:10 बजे – हेलिकॉप्टर से राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लिए रवाना होंगे।
2:25 बजे – राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचेंगे।
2:30 बजे – तीनों राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं का उद्घाटन।
2:40 बजे – प्रतिमाओं पर फूल चढ़ाएंगे।
2:45 बजे – 100 मीटर पैदल चलकर म्यूजियम का निरीक्षण।
3:00 बजे – जनसभा को संबोधित करेंगे।
4:30 बजे – दिल्ली के लिए रवाना होंगे।





