लखनऊ स्थित पिकप भवन सभागार में आज उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” ने औद्योगिक विकास विभाग की विभागीय बैठक करते हुए विभाग के महत्वपूर्ण परियोजनाओं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्धारित महत्वपूर्ण विभागीय बिन्दुओं, कार्मिकों की पदोन्नति, तैनाती के साथ ही इन्वेस्ट यूपी द्वारा निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए प्रस्तावित आगामी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में अधिकारियों एवं कार्मिकों को विभाग के हित में कार्य करने, परियोजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव औद्योगिक विकास एवं सीईओ इन्वेस्ट यूपी विजय किरण आनन्द , सचिव औद्योगिक विकास प्रांजल यादव , विशेष सचिव एवं एमडी पिकप पीयूष वर्मा , विशेष सचिव सीवी सिंह. उप सचिव निर्मल शुक्ला जी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।