1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती का राजनीतिक सफर फर्श से अर्श तक पहुंचा : क्या 2024 में  करेंगी वापसी या फिर ख़त्म होगा राजनीतिक करियर ?

मायावती का राजनीतिक सफर फर्श से अर्श तक पहुंचा : क्या 2024 में  करेंगी वापसी या फिर ख़त्म होगा राजनीतिक करियर ?

ऐसे में जब कि उत्तर -प्रदेश के साथ देश की प्रमुख पार्टी रही बहुजन समाजवादी पार्टी आज एक ऐसा दल है जो 2014 के बाद से लोकसभा और राज्य चुनावों में बार-बार हार के बावजूद और बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं के दूसरे दलों में पलायन के बावजूद एक ऐसी पार्टी रह गयी है कि जो यह बात कहने से गुरेज नहीं करती कि उसके पास वोटर्स का एक बड़ा व प्रतिबद्ध आधार भी है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
मायावती का राजनीतिक सफर फर्श से अर्श तक पहुंचा : क्या 2024 में  करेंगी वापसी या फिर ख़त्म होगा राजनीतिक करियर ?

बसपा कहती है उसके पास दलित वोटर्स का एक बड़ा हिस्सा

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बसपा अपने वर्तमान हालात के बावजूद 21 प्रतिशत वोट शेयर के साथ दलित वोटर्स के एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा रखने का दावा करती है और यही चीज मायावती को प्रदेश की राजनीति में प्रासंगिक भी रखता है जिन्होंने अपने 17 साल के संघर्ष से भरे राजनीतिक करियर में फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय किया है।

वह निश्चित तौर पर काबिले तारीफ़ भी है 2007 के विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 206 जीतने के शानदार परिणाम से लेकर 2022 में सिर्फ एक सीट तक और फिर 2014 के संसदीय चुनावों में शून्य पर जीत हासिल करने तक मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 17 साल में यह सब देखा है।

 

मेरे पास प्रतिबद्ध वोटर्स का बड़ा आधार : मायावती

2014 के बाद से लोकसभा और राज्य चुनावों में बार-बार हार के बावजूद बसपा अभी भी एकमात्र ऐसी पार्टी होने का दावा करती है, जिसके पास वोटर्स का प्रतिबद्ध आधार है। 21 प्रतिशत वोट शेयर के साथ बसपा दलित वोटर्स के एक बड़े हिस्से पर कब्ज़ा रखने का दावा करती है, जो मायावती को राजनीतिक रूप से प्रासंगिक भी बनाए रखता है।

वोटर शेयर में भारी गिरवट के बावजूद आधे से अधिक दलित वोटर्स मायावती के प्रति अब भी वफादार

बसपा के वोट शेयर में भारी गिरावट के बाद भी यह देखा गया कि कुल दलित आबादी के आधे से अधिक संख्या वाले जाटव वोटर्स मायावती के प्रति वफादार बने रहे हैं। भाजपा की ‘बी’ टीम होने के आरोपों से बेपरवाह मायावती ने 1984 में बसपा का गठन करने वाले अपने गुरु कांशीराम की तरह ही पार्टी कैडर को स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोशिश हो कि एनडीए और INDIA ब्लॉक को पूर्ण बहुमत न मिल पाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...