1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024: हाथी की सवारी नहीं पसंद आई तो साइकिल पर सवार हुए अमित शर्मा

Loksabha Election 2024: हाथी की सवारी नहीं पसंद आई तो साइकिल पर सवार हुए अमित शर्मा

Meerut Election News : मेरठ में बसपा पार्टी को झटके पे झटके लग रहे हैं। खबर आ रही है कि 2022 में कैंट विधानसभा से बसपा के चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले अमित शर्मा ने मंगलवार को सपा पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात भी की।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Loksabha Election 2024: हाथी की सवारी नहीं पसंद आई तो साइकिल पर सवार हुए अमित शर्मा

Meerut Election News : मेरठ में बसपा पार्टी को झटके पे झटके लग रहे हैं। खबर आ रही है कि 2022 में कैंट विधानसभा से बसपा के चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले अमित शर्मा ने मंगलवार को सपा पार्टी को ज्वाइन कर लिया है। उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने के बाद अखिलेश यादव से मुलाकात भी की।

2022 में कैंट सीट से बसपा की टिकट से लड़े थे

बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिह्न पर साल 2022 में कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले अमित शर्मा अब समाजवादी पार्टी (सपा) के दामन को थाम चुके हैं। उन्होंने पार्टी से शपथ लेने के बाद मंगलवार को लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की।

बता दें कि अमित ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को अपना इस्तीफा पहले ही भेज दिया है। उन्होंने सपा पार्टी में आने के बाद कहा कि बसपा अपने मार्ग से भटक चुकी है। जुसके चलते मुझे उस निर्णय को लेना बहुत जरूरी हो गया है। बता दें कि अमित शर्मा ने मंगलवार को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके सपा की सदस्यता ले लिया। इस दौरान अखिलेश यादव भी उपस्थित रहे और अपनी पार्टी में उनका स्वागत किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...