1. हिन्दी समाचार
  2. बलिया
  3. परिवहन मंत्री के क्षेत्र में दौड़ रहीं खटारा बसें, जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग

परिवहन मंत्री के क्षेत्र में दौड़ रहीं खटारा बसें, जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग

परिवहन मंत्री बलिया से ही विधायक हैं। जहां दौड़ रही बसों की हालत देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि ये परिवहन मंत्री का विधानसभा क्षेत्र है।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
परिवहन मंत्री के क्षेत्र में दौड़ रहीं खटारा बसें, जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे लोग

यूपी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के विधानसभा क्षेत्र बलिया में रोडवेज बस के खस्ता हाल का नजारा दिखा। रोडवेज बस की हालत बरसात के पहले दिन ही देखने को मिली। बलिया से मऊ के लिए जा रही रोडवेज में सीट से ज्यादा सवारी और बारिश के बाद कई जगह से टपकती छत से यात्रियों को काफि परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

परिवहन मंत्री बलिया से ही विधायक हैं। जहां दौड़ रही बसों की हालत देखकर कोई कह नहीं सकता कि ये परिवहन मंत्री का विधानसभा क्षेत्र है। सीट से अधिक सवारी होने की वजह से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं टपकती बस जो चलने के लायक नहीं है, उस बस से क्षेत्र की जनता को यात्रा करना पड़ रहा है। सवाल यह है कि जब बसों की ऐसी स्थिति है तो परिवहन विभाग क्यों चला रहा है।

यात्रा करने वाले यात्रियों का कहना है कि ऐसी बस से यात्रा करना परेशानी का सबब है। बस यात्री सुबास कुमार, जो बलिया से मऊ जा रहे हैं उनका कहना है कि गाड़ी की स्थिति काफी जर्जर है। जो गाड़ी चलने लायक नहीं है, उसको चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई ऐसी सीट नहीं है, जिसपर पानी नहीं टपक रहा हो। ऐसी बसों में यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...