1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gorakhpur: जो कहा है वो किया है और आगे भी करते रहेंगे: CM Yogi

Gorakhpur: जो कहा है वो किया है और आगे भी करते रहेंगे: CM Yogi

जातीय राजनीति और झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दलों पर शाब्दिक प्रहार करते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार न तो जाति का सहारा लेती है और न ही झूठे वादे करती है। हमने जो कहा उसे करके दिखाया है और आगे भी जो कहेंगे, उसे पूरा करके दिखाएंगे।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Gorakhpur: जो कहा है वो किया है और आगे भी करते रहेंगे: CM Yogi

जातीय राजनीति और झूठे वादे करने वाले राजनीतिक दलों पर शाब्दिक प्रहार करते है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार न तो जाति का सहारा लेती है और न ही झूठे वादे करती है। हमने जो कहा उसे करके दिखाया है और आगे भी जो कहेंगे, उसे पूरा करके दिखाएंगे।

सीएम योगी शनिवार शाम को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम के 1006 करोड़ रुपये की 48 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया, फिर इसके बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज देश तेजी से विकास करते हुए हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है।

सुरक्षा, आर्थिक समृद्धि, आस्था के सम्मान, आजीविका, हरेक क्षेत्र में दुनिया नए भारत का दर्शन कर रही है, भारत की ताकत को प्रतिष्ठित कर रही है। देश के विकास की ही तरह यूपी का तीव्र विकास हुआ है लोगों की उत्तर प्रदेश के प्रति धारणा बदल चुकी है। अब कोई यूपी को हेय दृष्टि से नहीं देखता।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में इतने विकास कार्य इसलिए हो रहे हैं कि यहां डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड में काम करती है और इस कारण देश उत्साह और उमंग से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह जनता और जनार्दन ने मोदी जी के नेतृत्व में 2014, 2017, 2019 और 2022 में बिना संदेह के पार्टी को समर्थन दिया, उसी तरह तीसरी बार भी केंद्र में मोदी सरकार बनाने का संकल्प जनता ने ले लिया है।

Gorakhpur: जो कहा है वो किया है और आगे भी करते रहेंगे: CM Yogi

सीएम योगी ने कहा कि नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर और तेजी से बढ़ें, नागरिक सुविधाओं का विस्तार हो, गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, किसानों सम्मान बढ़े, इसके लिए हर स्तर पर समान विचारधारा की सरकार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस तेजी से विकास के कार्य हुए हैं, उसी तेजी से चुनाव में मोदी जी के प्रति समर्थन में आशीर्वाद की बरसात भी होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के लिए बैरियर नहीं, ब्रेक थ्रू की जरूरत होती है। बैरियर की बजाय ब्रेक थ्रू के लिए तीसरी बार भी मोदी सरकार आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि यदि समान विचार के लोग शासन के सभी स्तरों पर नहीं होंगे तो वे विकास में बैरियर का काम करेंगे। इसलिए केंद्र, राज्य, नगर निकाय, जिला पंचायत, विकास खण्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर समान विचार वाला नेतृत्व होना चाहिए।

सीएम योगी ने कुछ राजनीतिक दलों का नाम लिए बिना उन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जातिवादी सरकारें न घर की रहीं न घाट की। उन्होंने सिर्फ अपने परिवार और उसमें भी भाई, बेटा, भतीजा आदि की ही चिंता की। ऐसी सरकारों ने सभी के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है। जिससे नौजवानों, किसानों, व्यापारी, बेटी सबके हितों पर आघाट हुआ और देश की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई।

गोरखपुर के लोगों को विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए सीएम Yogi ने कहा कि आज गोरखपुर में क्या नहीं है। गोरखपुर के पास सबकुछ मौजूद है। यहां चौड़ी सड़के हैं। एम्स बन चुका है, बीआरडी मेडिकल कॉलेज सुदृढ़ हो गया है और आयुष विश्वविद्यालय बन रहा है। खाद्य कारखाना और पिपराइच चीनी मिल चल रही है।

रामगढ़ताल फिल्मों की शूटिंग के साथ परिवार और मेहमानों को घुमाने का स्थल बन गया है। गोरखपुर में चिड़ियाघर भी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने श्रमिकों के बच्चों को पढ़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय बनवाया है। युवाओं को तकनीक दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।

आज की कुछ प्रमुख परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कौड़ीराम गजपुर मार्ग के शिलान्यास के साथ ही बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है। साथ ही सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के लिए एमईएस को शिफ्ट करने के कार्य का भी आज शिलान्यास किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आई चहल-पहल का उल्लेख करते हुए बताया कि एक माह में 65 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन किए हैं। उन्होंने सांसद व विधायकों से कहा कि वे लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व अपने क्षेत्र के सभी लोगों को अयोध्या के दर्शन करा देंगे। उन्होंने कहा कि 90 के दशक के आंदोलन में नारा था कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। तब सरकारें नारा लगाने पर प्रताड़ित करती थीं। आज रामलला आ गए हैं तो यह सरकार कहती है कि हम सबको दर्शन कराकर लाएंगे।

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और काशी में विश्वनाथ धाम के कायाकल्प की पहले कल्पना तक नहीं की जा सकती थी, लेकिन ये दोनों कार्य आज हकीकत हैं। आज अयोध्या नगरी में जाने पर लगता है कि त्रेतायुगीन अयोध्या में आ गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार न होने पर इन कार्यों में काफी दिक्कत आती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को होली की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग धूमधाम और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने के साथ ही मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...