1. हिन्दी समाचार
  2. लखनऊ
  3. Lucknow : निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया: नए उत्तर प्रदेश की पहचान – सीएम योगी

Lucknow : निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया: नए उत्तर प्रदेश की पहचान – सीएम योगी

Lucknow : सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किए।उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में बिना सिफारिश और लेन-देन के पारदर्शी व निष्पक्ष भर्ती हो रही है, यही नए उत्तर प्रदेश की पहचान है।योगी ने 2016 की भर्ती घोटाले पर सख्ती जताते हुए फर्जीवाड़ा करने वालों को जेल भेजने की चेतावनी दी।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Lucknow : निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया: नए उत्तर प्रदेश की पहचान – सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में कहा कि अब प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी है। इस अवसर पर उन्होंने 1112 कनिष्ठ सहायक और 22 एक्सरे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज युवाओं को बिना किसी सिफारिश और बिना किसी लेन-देन के नौकरी मिल रही है। अब नौकरी के लिए न तो जाति-धर्म देखा जाता है और न ही किसी सिफारिश या रिश्वत की आवश्यकता पड़ती है।

योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह बदलाव एक जिम्मेदार और पारदर्शी शासन व्यवस्था का परिणाम है। उन्होंने कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्यस्थल पर आने वाले गरीब, ग्रामीण या जरूरतमंद व्यक्तियों के साथ बिना भेदभाव पूरी निष्ठा से काम करें। यही नए उत्तर प्रदेश की असली पहचान है।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान 2016 की एक्सरे टेक्नीशियन भर्ती घोटाले का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि कुछ लोग एक ही समय में आठ-आठ जगह नौकरी कर रहे थे। अर्पित नाम पर छह और अंकुर नाम पर दो नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। ऐसे फर्जीवाड़े में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और जेल भेजा जाएगा।

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों में नौकरियां जाति और धर्म देखकर दी जाती थीं। लेकिन अब योग्यता और दक्षता के आधार पर चयन होता है। पारदर्शी और समयबद्ध भर्ती प्रक्रिया ही नए उत्तर प्रदेश की पहचान बन चुकी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...