1. हिन्दी समाचार
  2. गोरखपुर
  3. Gorakhpur : उद्यमी बनें युवा, लोन की गारंटी और ब्याज सरकार की जिम्मेदारी : सीएम योगी

Gorakhpur : उद्यमी बनें युवा, लोन की गारंटी और ब्याज सरकार की जिम्मेदारी : सीएम योगी

Gorakhpur : सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश ट्रेड शो स्वदेशी मेले में सीएम युवा योजना के लाभार्थियों की सफलता की कहानियाँ सुनीं। लाभार्थियों रमेश यादव और मानसी ने ब्याजमुक्त ऋण से व्यवसाय शुरू कर आत्मनिर्भरता हासिल की। मुख्यमंत्री ने उनकी सफलता की सराहना करते हुए युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Gorakhpur : उद्यमी बनें युवा, लोन की गारंटी और ब्याज सरकार की जिम्मेदारी : सीएम योगी

चंपा देवी पार्क में आयोजित उत्तर प्रदेश ट्रेड शो स्वदेशी मेला के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष मंच पर सीएम युवा (मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान) योजना के दो लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने इस योजना की उपादेयता की चर्चा की और इससे अपने जीवन में आए बदलाव की जानकारी भी सबको दी। दोनों की बातों को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीं और अन्य युवाओं को भी उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएम युवा ऐसी योजना है जिसमें उद्यम लगाने को मिलने वाला ऋण गारंटीमुक्त और ब्याजमुक्त है। इसमें लोन की गांरटी भी सरकार की है और ब्याज भी सरकार की जिम्मेदारी है। यही नहीं लाभार्थी को सरकार 10 प्रतिशत मार्जिन मनी भी देती है। पहले चरण में इसमें पांच लाख रुपये तक का लोन मिलता है जो अगले चरणों में दस लाख रुपये तक बढ़ जाता है। मंच पर सीएम युवा के लाभार्थी कैम्पियरगंज क्षेत्र के बंदोह निवासी रमेश यादव ने अपनी सक्सेस स्टोरी साझा करते हुए कहा कि बीकॉम तक पढ़ाई करने के बाद वह व्यवसाय करना चाहते थे, लेकिन फंड का अभाव था। सीएम युवा योजना से ब्याजमुक्त और गारंटीमुक्त ऋण लेकर उन्होंने गाय के गोबर से पूजा सामग्री, धूप, अगरबत्ती आदि बनाने का काम शुरू किया। आज उनके उत्पाद यूपी ही नहीं, दिल्ली-हरियाणा में भी बिक रहे हैं। रमेश यादव के इस कार्य की तारीफ करते हुए हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गाय के गोबर में तो मां लक्ष्मी का वास माना जाता है।

मंच पर दूसरी लाभार्थी बशारतपुर की मानसी ने बताया कि सीएम युवा योजना से ऋण लेकर उन्होंने घर के पैटर्न पर बने मसालों का कारोबार शुरू किया है। लोन के साथ ही उन्हें शासन के सहयोग से प्रोडक्ट प्रमोशन के कई प्लेटफार्म भी मिले। इससे उनके मसालों की ब्रांडिंग में काफी मदद मिली है और उत्पाद की मांग भी बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने मानसी की तारीफ की और उत्साहवर्धन किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...