बिजनौर में बैराज रावली के पास गंगा नदी के तटबंध में कटान के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। रविवार सुबह से अपलेक्स बांध के किलोमीटर 6 के पास गंगा ने कटान शुरू किया, जो अब लगभग 500 मीटर तक पहुंच गया है। इस कटान के कारण एक दर्जन से अधिक गांव और हजारों हेक्टेयर में खड़ी फसल खतरे में हैं।
ग्रामीण अपना जरूरी सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। सिंचाई विभाग और प्रशासन तटबंध को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। पेड़ों को काटकर और पत्थरों को तटबंध पर रखा जा रहा है, जबकि जेसीबी से पत्थरों को गंगा की धारा के मुहाने पर डाला जा रहा है।
मौके पर सैकड़ों मजदूर, कई जेसीबी-पोकलेन मशीनें, सिंचाई विभाग के अधिकारी और ग्रामीण बचाव कार्य में जुटे हैं। 30 घंटे बीत जाने के बाद भी तटबंध को पूरी तरह सुरक्षित नहीं किया जा सका है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। गंगा किनारे बसे कोली फॉर्म, हेमराज कालोनी, नीलावाल और नवलपुर कॉलोनी सहित कई गांवों के लोग अपने जरूरी सामान को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लादकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना शुरू कर चुके हैं।
पुलिस ने बिजनौर- दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है। उल्लेखनीय है कि 7 अगस्त को भी इसी हाईवे पर पानी आने और गंगा बैराज पुल में आई खराबी के कारण वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। हाल ही में बड़े वाहनों के आने-जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब फिर से हाईवे बंद होने से लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।