मथुराः मंगलवार सुबह जनपद की जिला पंचायत राज अधिकारी पीसीएस किरण चौधरी को लखनऊ से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान टीम ने उनके इंद्रप्रस्थ कालोनी स्थित घर को पूरी तरह से घेरा। महानिदेशक विजिलेंस राजीव कृष्णा के मुताबिक एसपी विजिलेंस बबिता सिंह के साथ गयी।
टीम ने किरण चौधरी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। विजिलेंस की पूरी टीम 4 कारों के जरिए किरण चौधरी के घर पहुंची थी। कार में करीब 4-5 महिला अधिकारियों के साथ पुरुष अधिकारी भी शामिल थे। छापेमारी के दौरान किरण चौधरी का मोबाइल फोन जमा करा लिया गया। बंद कमरे में महिला अधिकारियों ने उनसे गहनता से पूछताछ की।
डीपीआरओ किरण चौधरी के हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी स्थित आवास पर टीम पहुंची थी। यहां उन्हें कथित शिकायतकर्ता द्वारा 70 हजार रुपये की रिश्वत दी गई। जैसे ही महिला अधिकारी ने ये रकम ली तभी टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दूसरी टीम राजीव भवन स्थित उनके कार्यालय पहुंची। यहां शिकायतकर्ता भी साथ में थे। टीम ने यहां से कुछ फाइलें जब्त की, जिन्हें अपने कब्जे में ले लिया।
बताया गया है कि पीसीएस अधिकारी के खिलाफ एक ग्राम प्रधान ने विजिलेंस लखनऊ में शिकायत की थी जिसके बाद लखनऊ से गयी कई टीमों ने एक साथ ये कार्रवाई की। फिलहाल विजिलेंस की टीम महिला अधिकारी को अपने साथ लखनऊ ले गई है।