Bijnor: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों और बिजनौर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बुधवार सुबह यूसुफपुर हमीद क्षेत्र के पास मालन नदी का तटबंध टूट गया, जिससे खादर क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। यूसुफपुर हामिद, नरूला, गढ़ी, धारूवाला, ब्रह्मपुरी, रावली समेत कई गांवों में पानी भर गया है, जिससे हजारों बीघा में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं।
बिजनौर से रावली जाने वाले मार्ग पर भी दो फीट तक पानी भर जाने के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है। साथ ही गंगा, मालन, सोनाली, खो समेत कई नदियां खतरे के निशान के करीब हैं। कई घरों, दुकानों और सड़कों पर पानी भरने से स्थिति गंभीर हो गई है।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई विभाग को तटबंध की मरम्मत के निर्देश दिए हैं। साथ ही, एसडीएम को किसानों के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने राहत शिविर सक्रिय कर दिए हैं और ग्रामीणों से वहां शिफ्ट होने की अपील की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन अलर्ट मोड पर है और हर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव मदद देने के लिए तत्पर है। भारी बारिश के चलते जिले में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे सतर्कता जरूरी है।