1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Heat Wave UP: हीट वेव पर सीएम योगी की बैठक, बलिया में मचा हाहाकार

Heat Wave UP: हीट वेव पर सीएम योगी की बैठक, बलिया में मचा हाहाकार

बलिया जिले में पिछले 4 दिनों में 57 लोगों की हीट वेव की वजह से मौत हुई है। यूपी ही नहीं अब इसका असर बिहार में भी देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में बिहार में 44 लोगों ने दम तोड़ा है.

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
gnews
Heat Wave UP: हीट वेव पर सीएम योगी की बैठक, बलिया में मचा हाहाकार

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में हीट वेव को लेकर समीक्षा कर रहे हैं। सीएम योगी मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव राजस्व, अपर मुख्य सचिव वन और राहत आयुक्त समेत कई अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस वक्त इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि लोगों की जान तक चली जा रही है। इसी को लेकर सीएम कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। हीट वेव के चलते बलिया में हाहाकार मचा है। भीषण गर्मी से मौत के दावे की जांच भी चल रही है।

दो ब्लॉक में होगी जांच

बलिया में पिछले कुछ दिनों में कई लोगों की मौत हुई है। जिसको लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर डॉ. एके सिंह ने कहा कि इलाज के लिए आने वाले अधिकांश मरीजों की शिकायत है कि उन्हें सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, फिर बुखार की शिकायत की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एके सिंह ने कहा कि हम सैंपल ले रहे हैं. इसके बाद ही मौत की वजहों की पुष्टि हो सकेगी. दो ब्लॉक से ज्यादा मरीज आ रहे हैं. दोनों ब्लॉक में टीम निरीक्षण के लिए जाएगी.

बलिया में मौतों की होगी जांच

बलिया में अचानक कई मौतों के बारे में उन्होंने कहा कि हम हीटवेव की वजह से बीमार होने या मौत होने की पुष्टि नहीं कर करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि हीट वेव कई जिलों में चल रही है लेकिन अन्य जगहों से कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हीटवेव से मौत होती तो अन्य जगह भी ये हालात होते। उन्होंने कहा कि मौत की वजहों की जांच होगी। इसके साथ ही पानी की भी जांच के लिए टीम आएगी।

पिछले चार दिनों में 57 लोगों ने तोड़ा दम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पिछले 4 दिनों में 57 लोगों की हीट वेव की वजह से मौत हुई है। यूपी ही नहीं अब इसका असर बिहार में भी देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में बिहार में 44 लोगों ने दम तोड़ा है। जिसमें राजधानी पटना में ही 35 लोगों की जान चली गई है। बलिया हुई मौतों की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...