1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने कहा कि पीएम के विजन के अनुरूप उनके नेतृत्व में देश हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहा

सीएम योगी ने कहा कि पीएम के विजन के अनुरूप उनके नेतृत्व में देश हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहा

सीएम योगी ने सोमवार को करखियाव एग्रो पार्क के पैक हाउस से हरी झंडी दिखाकर बनारसी लंगड़ा आम को दुबई के लिये रवाना किया। निश्चित रूप से बनारसी लंगड़ा आम का स्वाद अब गोल्फ देशों के लोग भी चखेंगे।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
सीएम योगी ने कहा कि पीएम के विजन के अनुरूप उनके नेतृत्व में देश हर दिन नई ऊंचाइयां छू रहा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उनके नेतृत्व में देश दिन- प्रतिदिन नई ऊंचाइयां छू रहा है। किसानों की आय दो-गुना किए जाने की बात कही गई थी और आज 9 वर्ष के कार्यकाल में किसानों अन्नदाताओ की आय दोगुना होने लगा है। किसानों के हितकारी सरकारी योजनाओं के माध्यम से लागत का लगभग डेढ़ गुना किसानों को एमएसपी मिल रहा है। किसान अन्नदाताओं के खाते में प्रतिमाह दो हजार रुपये की धनराशि भेजी जा रही है।

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि किसानों के कृषि उत्पादों को देश के बाहर विदेशों में भेजे जाने हेतु पैक हाउस आदि के माध्यम से एपीडा के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवस्था किया है। वर्ष 2020 से वाराणसी के किसान कार्गो की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। देश के कृषि उत्पादों को वैश्विक मान्यता मिली है। उन्होंने बताया कि 19000 करोड़ के कृषि उत्पाद को निर्यात किया जा रहा है। इसे दोगुना किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में यहां की ताजी सब्जियों, फलों एवं अन्य कृषि उत्पाद दिल्ली से भेजे जाते रहे हैं। अब यह सुविधा वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हो गया है। अब पानी के जहाज से भी कृषि उत्पाद विदेशों को भेजी जा रहे हैं। मुख्यमंत्री किसान अन्नदाता से कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि एपीडा एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से आज हमारे कृषि उत्पाद वैश्विक बाजार में स्थान प्राप्त कर रहे हैं।

उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप देश की अर्थव्यवस्था 5 बिलीयन डॉलर करने में उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान समृद्ध होगा, तभी देश समृद्ध होगा। उन्होंने कहा कि देश के खाद्यान्न उत्पादन का 20 फीसदी हिस्सा उत्तर प्रदेश का किसान करता है। विश्व की आपूर्ति श्रृंखला को यह पैकहाउस आगे बढ़ाएगा।

उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि गत वर्ष 550 मेट्रिक टन वाराणसी से विदेशों को भेजा गया था। इस बार अब तक 300 मेट्रिक टन भेजा जा चुका है। इस सीजन में गत वर्ष की अपेक्षा अधिक निर्यात होंगे। उन्होंने बताया कि स्पाइका हाउस से 10 हजार किसानों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि गोल्फ देशों के अलावा यूरोप के देशों का अमेरिका तक कृषि उत्पाद पहुंचे, यह लक्ष्य रखा गया है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश निर्यात के मामले में पांचवें स्थान पर है। मिर्जापुर में शीघ्र ही पैक हाउस बनना शुरू हो जाएगा। कृषि मंत्री ने अन्नदाताओ किसानों से प्राकृतिक खेती पर विशेष जोर दिया और कहा कि वे प्राकृतिक खेती क्लस्टर अपने खेतों पर बनाएं।

सीएम योगी ने सोमवार को करखियाव एग्रो पार्क के पैक हाउस से हरी झंडी दिखाकर बनारसी लंगड़ा आम को दुबई के लिये रवाना किया। निश्चित रूप से बनारसी लंगड़ा आम का स्वाद अब गोल्फ देशों के लोग भी चखेंगे। मुख्यमंत्री ने जिन तीन कंटेनर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनमे बनारसी लगड़ा आम, गाजीपुर व आसपास के अन्य जिलों से आयी हरी मिर्च एवं अन्य सब्जियां प्रमुख हैं। जो दो पानी की जहाज व एक हवाई मार्ग से यात्रा कर गोल्फ देशों को पहुचेगी। पैक हाउस में इनका पैकेजिंग आदि कर रवाना किया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...