मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत बाबा आसूदाराम राम दरबार, वीआईपी रोड, निकट अवध चौराहा, लखनऊ में सिंधी धर्मगुरु संत सांई चाण्डूराम साहिब जी के निधन पर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि संत चाण्डूराम साहिब का योगदान समाज सेवा और धार्मिक समर्पण के क्षेत्र में अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने उनके आदर्शों का अनुसरण करने और समाज में भाईचारे को बढ़ावा देने का आह्वान किया।