1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने दी कन्या सुमंगला योजना की सौगात, बेटियों ने सीएम को बांधी राखी

सीएम योगी ने दी कन्या सुमंगला योजना की सौगात, बेटियों ने सीएम को बांधी राखी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर बेटियों के खाते में कन्या सुमंगला योजना की राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम में 10 बेटियों को चेक सौंपते हुए उन्हें चॉकलेट भी दी और बेटियों से राखी भी बंधवाई। इस मौके पर उन्होंने बटन दबाकर 29523 बेटियों के खाते में कन्या सुमंगला योजना की राशि हस्तांतरित की।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी ने दी कन्या सुमंगला योजना की सौगात, बेटियों ने सीएम को बांधी राखी

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर बेटियों के खाते में कन्या सुमंगला योजना की राशि हस्तांतरित की। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम में 10 बेटियों को चेक सौंपते हुए उन्हें चॉकलेट भी दी और बेटियों से राखी भी बंधवाई। इस मौके पर उन्होंने बटन दबाकर 29523 बेटियों के खाते में कन्या सुमंगला योजना की राशि हस्तांतरित की।

लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बेटियों के साथ घर परिवार में भेदभाव और अन्याय होता है ऐसे अभिभावक बेटी के साथ ही नहीं समाज के साथ भी अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद प्रदेश सरकार ने तय किया कि बेटी भी अच्छी यूनिफॉर्म पहनकर स्कूल जाएगी। आज परिषदीय स्कूलों में 1.91 करोड़ बच्चों को यूनिफार्म मिल रही है। आर्थिक तंगी के कारण बच्चों को नहीं पढ़ा पा रहे अभिभावकों के लिए सरकार सम्बल बनेगी। उन्होंने कहा कि बेटियों की स्नातक तक की पढ़ाई फ्री करने की दिशा में सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों का आत्मविश्वास बता रहा है कि सरकार की योजनाएं सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही हैं। 2017 से पहले बेटियों को नंगे पैर स्कूल जाना पड़ता था।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर बेटियों की चिंता की और इस कार्यक्रम को रखा। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना में जन्म के समय से डिप्लोमा तक बेटियों को राशि दी जाती है। इस योजना के लिए 1050 करोड़ का बजट है। वहीं सरकार महिलाओं की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...