1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने गौसेवकों को दिया उपहार, गोवंशों के भरण-पोषण की धनराशि बढ़ाई

सीएम योगी ने गौसेवकों को दिया उपहार, गोवंशों के भरण-पोषण की धनराशि बढ़ाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौसेवकों को उपहार दिया है। गोवंश के भरण-पोषण के लिए अब निराश्रित गोवंश की सेवा कर रहे परिवारों को 30 रुपए प्रति गोवंश की जगह 50 रुपए मिलेंगे। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि इस संबंध में कोई भी बकाया अवशेष न रहे। सीएम योगी पशुओं में लंपी वायरस से बचाव के प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
सीएम योगी ने गौसेवकों को दिया उपहार, गोवंशों के भरण-पोषण की धनराशि बढ़ाई

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गौसेवकों को उपहार दिया है। गोवंश के भरण-पोषण के लिए अब निराश्रित गोवंश की सेवा कर रहे परिवारों को 30 रुपए प्रति गोवंश की जगह 50 रुपए मिलेंगे। साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि इस संबंध में कोई भी बकाया अवशेष न रहे। सीएम योगी पशुओं में लंपी वायरस से बचाव के प्रबंधन की समीक्षा कर रहे थे जहां उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंश संरक्षण की दिशा में संतोषजनक परिणाम मिल रहे हैं। वर्तमान में 6889 निराश्रित गोवंश स्थलों में 11.89 लाख गोवंश संरक्षित हैं। इनके साथ-साथ गोवंश संरक्षण के लिए संचालित मुख्यमंत्री सहभगिता योजना के भी अच्छे परिणाम मिले हैं।

लंपी वायरस के संक्रमण को रोकने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में गोवंश पर लंपी वायरस का दुष्प्रभाव देखने को मिला है। इस संक्रमण के कारण कई राज्यों में व्यापक पशुधन हानि हुई है। प्रदेश में इसके प्रसार को रोकने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा। सामान्य स्थिति होने तक पशु मेलों और अंतरराज्यीय पशु परिवहन पर रोक लगाई जाए। सीएम योगी ने कहा कि लंपी वायरस से सुरक्षा के लिए पशु टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाना जरूरी है। किसी भी दशा में संक्रमण का प्रसार न हो। स्वस्थ गोवंशों और लंपी रोग से संक्रमित गोवंशों को रखने की अलग-अलग व्यवस्था की जाय। साथ ही इन पशुपालकों को लंपी वायरस संक्रमण के लक्षण और उपचार के बारे में पूरी जानकारी दी जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...