1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने वितरित किया UPPSC और UPSSSC में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, कहा- पिछले 6 साल में 6 लाख नियुक्तियां हुईं

सीएम योगी ने वितरित किया UPPSC और UPSSSC में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, कहा- पिछले 6 साल में 6 लाख नियुक्तियां हुईं

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि आपने देखा होगा कि पिछले डेढ़ वर्ष में ये 17वां नियुक्ति पत्र विकरण कार्यक्रम संपन्न कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 55 हजार से अधिक युवाओं को सफलतापूर्वक चयन की प्रक्रिया को संपन्न कराकर नियुक्ति पर वितरित किए हैं।

By: Satyam Dubey  RNI News Network
Updated:
gnews
सीएम योगी ने वितरित किया UPPSC और UPSSSC में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, कहा- पिछले 6 साल में 6 लाख नियुक्तियां हुईं

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 66 समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी और 204 अनुदेशक एवं 130 जूनियर सहायक को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे बहुत प्रशन्नता है कि एक बार फिर से हम लोग यहां पर प्रदेश के युवाओं को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति पत्र वितरण के साथ यहां उपस्थित हुए हैं। सीएम योगी ने इस अवसर पर सभी चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारजनों को बधाई दी।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने 400 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का दिया। यह कार्यक्रम लोक भवन सभागार में संपन्न हुआ। प्राविधिक शिक्षा विभाग को 204 अनुदेशक मिले। राजस्व परिषद को 66 नए समीक्षा अधिकारी मिले। PWD विभाग को 130 कनिष्ठ सहायक मिले। इस दौरान कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और मंत्री आशीष पटेल मौजूद रहे।

सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि आपने देखा होगा कि पिछले डेढ़ वर्ष में ये 17वां नियुक्ति पत्र विकरण कार्यक्रम संपन्न कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान 55 हजार से अधिक युवाओं को सफलतापूर्वक चयन की प्रक्रिया को संपन्न कराकर नियुक्ति पर वितरित किए हैं। सीएम योगी ने कहा कि पिछले छह वर्ष के अंदर छह लाख शासकीय नियुक्तियां हम लोगों ने दी हैं।

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के अनुरूप देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले युवाओं के मन में एक निराशा थी। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में चयन की प्रक्रियाओं में भेदभाव होता था और युवा जब यूपी से बाहर जाते थे तो उनके सामने पहचान की संकट होती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है।

सीएम योगी ने कहा कि किसी भी विभाग की नियुक्ति प्रक्रिया कोर्ट में लंबित नहीं हैं। न्यायालय ने किसी को भी स्टे नहीं किया है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा पर आज के दिन में कोई प्रश्न खड़ा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि चयन आयोग और चयन प्रक्रिया पर भी कोई प्रश्न खड़ा नहीं कर सकता।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...