1. हिन्दी समाचार
  2. Azamgarh
  3. Azamgarh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का किया लोकार्पण, पूर्वांचल को मिली नई सौगात

Azamgarh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का किया लोकार्पण, पूर्वांचल को मिली नई सौगात

Azamgarh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर पूर्वांचल के लोगों को एक बड़ी सौगात दी। कुल 91.352 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन फूलपुर तहसील के ग्राम चकिया में किया गया। मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर पहुंचने के बाद सैंड आर्ट गैलरी और पिक्चर गैलरी का अवलोकन किया और फिर जनसभा को संबोधित किया।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Azamgarh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का किया लोकार्पण, पूर्वांचल को मिली नई सौगात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेशवासियों को एक और अहम बुनियादी ढांचा परियोजना की सौगात दी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 191 के समीप, आजमगढ़ जिले की फूलपुर तहसील के पवई ब्लॉक स्थित ग्राम चकिया में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने 91.352 किलोमीटर लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:15 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीपैड पर आगमन से हुई। इसके बाद 10:20 से 10:30 बजे तक उन्होंने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के विभिन्न मॉडलों और विकास कार्यों को प्रदर्शित करने वाली सैंड आर्ट गैलरी और पिक्चर गैलरी का निरीक्षण किया। गैलरी में परियोजना की रूपरेखा, निर्माण प्रक्रिया और क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं को आकर्षक ढंग से दर्शाया गया।

इसके बाद मुख्यमंत्री जनसभा स्थल पर पहुंचे, जहां भारी जनसमूह ने उनका जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि पूर्वांचल के समग्र विकास की रीढ़ है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश, पर्यटन और कृषि आधारित व्यापार को नई रफ्तार मिलेगी।

उन्होंने कहा, “गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे न सिर्फ गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ेगा, बल्कि इससे वाराणसी, आजमगढ़, अंबेडकरनगर और गाजीपुर जैसे जिलों को भी लाभ मिलेगा। इस सड़क से क्षेत्रीय व्यापार, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।”

मुख्यमंत्री ने 11:10 बजे रिमोट के माध्यम से एक्सप्रेस-वे के शिलापट्ट का अनावरण कर परियोजना का औपचारिक लोकार्पण किया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन गर्व महसूस किया। इसके बाद 11:40 बजे मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करते हुए लोकार्पण स्थल के लिए रवाना हुए।

यह एक्सप्रेस-वे कुल 91.352 किलोमीटर लंबा है और इसे आधुनिक तकनीक से चार लेन में विकसित किया गया है, जिसे भविष्य में छह लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। इस परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के नए अवसर उत्पन्न होंगे।

इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद, विधायकगण, यूपीडा और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...