डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका 2012 से 17 तक का कार्यकाल उनके काले कारनामों से भरा रहा है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका 2012 से 17 तक का कार्यकाल उनके काले कारनामों से भरा रहा है।
वाराणसी में खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने खिलाड़ियों को दीवाली से पहले तोहफा देने आ ऐलान किया है। इस दौरान लालपुर के क्रीड़ा संकुल में 200 बेड के हॉस्टल और 600 की क्षमता वाले हॉकी पवेलियन का आगाज करने का निर्णय लिया गया है।
अब काशी विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन करने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाबा के दर्शन करने के लिए व्यवस्थाएं बदल दी गई है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर प्रशासन की ओर से बड़ी राहत प्रदान की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को लगभग पांच घंटे के लिए काशी के दौरे पर रहेंगे। उनके इस भव्य आगमन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों की एक टीम को शहर में तैनात किया जाएगा।
काशी से सांसद और भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी के एक दिन के दौरे पर आ रहे हैं। जिसकी तैयारियां पुरी हो चुकी है। पीएम का कार्यक्रम स्थल सजकर पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इस स्ठल से पीएम मोदी हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलन्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली से पहले काशीवासियों को 3254.03 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी के साथ वह 15 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे और दो का शिलान्यास भी करें
पीएम मोदी 20 अक्टूबर को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। जहां वे सिगरा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी (NCOE) के हॉस्टल और इंडोर गेम्स के हॉल का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी 13,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देंगे।
काशी विश्वनाथ धाम के गर्भगृह में भीड़ पर काबू पाने के लिए लगभग पांच दिनों तक के लिए बाबा के दर्शन पर रोक लगा दी गई थी। अधिक भीड़ होने के कारण श्रद्धालु के अरघे में गिरने के बाद स्पर्श दर्शन में की व्यवस्थाओं में कुछ बदलाव किए गए हैं।
वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद आज से बदल गया। अब मंदिर का अपना प्रसादम बिकेगा। दशहरे पर प्रसादम बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया जाएगा। इसके बाद मंदिर परिसर में लगे स्टॉल से इसकी बिक्री होगी।
वाराणसी के विकास भवन में खुले रूरल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए गांवों की व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी की देखरेख में इस कमांड सेंटर का संचालन भी हो रहा है।
भगवान शिव के धनुष, त्रिशूल, तलवार, परशु की काशी विश्वनाथ धाम में पहली बार पूजा होगी। साथ ही विजयदशमी पर शैव शस्त्रों का मंदिर चौक पर प्रदर्शन होगा। पूर्वांचल के कलाकार लाठी, तलवार, त्रिशूल और भाले का प्रदर्शन भी करेंगे।
बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन करने में बदलाव से जुड़ी हुई खबर सामने आई है। इस दौरान बाबा विश्वनाथ का स्पर्श दर्शन अब नहीं होगा। मंदिर में दर्शन की नई व्यवस्था अगले आदेश तक लागू कर दी गई है।
सीएम योगी वाराणसी में पीएम मोदी के आगमन से पहले ग्राउंड जीरो पर उतरकर विकास परियोजनाओं का स्वयं जायजा लिया। इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक भी की। यहां उन्होंने शिलन्यास व लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के बारे में जाना।
उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव होने वाला है। वहीं सोमवार को 2 आईएएस और 4 पीसीएस अफसरों के रिटायर होने से रिक्त पद है, जिन पर जल्द ही नियुक्ति करने का ऐलान सरकार ने लिया है। इसी के साथ बड़े विभागों के कुछ अफसरों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव होने की उम्मीद है।
तिरुपति बालाजी के लड्डू विवाद पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वाराणसी में काशी विश्व मंदिर में प्रसाद मिलने के बाद कहा कि, बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मिला तो दिमाग खटका, प्रसाद पर आ रही खबरे बहुत चिंताजनक हैं।