सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार योग्य, नवाचारी कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की नीति के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी भाव के साथ पिछले छह वर्षों में वरिष्ठ पदों पर तैनाती की औसत अवधि में विस्तार हुआ है।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार योग्य, नवाचारी कर्मठ अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने की नीति के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसी भाव के साथ पिछले छह वर्षों में वरिष्ठ पदों पर तैनाती की औसत अवधि में विस्तार हुआ है।
आदेश में कहा गया है कि इसका अनुपालन नहीं करने पर शासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाने पर और उन्हें कॉल बैक न करने की स्थिति में प्राविधानों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी ने जवाब दिया कि मुझे खुशी है कि समाजवादियों की सोच में इतना तो बदलाव हुआ कि अब वो जनसंख्या की बात कर रहे हैं। जिसे नियंत्रित करने के लिए ही समान कानून लाने की बात की जा रही है।
हस पर प्रभाव डालने के लिए राज्यपाल के नाम का उपयोग नहीं करेंगे। अध्यक्ष की अनुमति के बिना लिखित भाषण नहीं पढ़ेंगे। नई नियमावली में प्रश्नकाल के दौरान एक प्रश्न के साथ पूछे जाने वाले अनुपूरक प्रश्नों की संख्या को दो तक सीमित कर दिया गया है।
इस दौरान शोधार्थियों ने खंडों में अपने-अपने विकासखंडों में किए जा रहे कामों से भी सीएम योगी को अवगत कराया। सीएम योगी ने यूपी के विकास खंडों की प्रगति पुस्तिका का विमोचन किया।
सीएम योगी ने कहा कि अधिवक्ता कल्याण निधि के लिए बने दो सौ 20 करोड़ के कॉर्पस फंड को बढ़ाकर 500 करोड़ रुपए किया जाए। यह फंड असामयिक मृत्यु होने वाले अधिवक्ताओं के परिजनों के लिए आर्थिक संबल बनेगा
सीएम योगी ने प्रदेश में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपालों के रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के जरिये भरने के निर्देश दिए।
यूपी में बिजली की दर पिछले चार साल से नहीं बढ़ी है। आयोग में लगातार प्रस्ताव खारिज होता रहा है। कोविड के दौरान दो साल तक बिजली बिल बढ़ाने पर कोई बात नहीं हुई थी।
राज्य सरकार के अधीन ऐतिहासिक किलो को 90 साल की लीज पर आवंटित किया जाएगा। इनमें छतर मंजिल लखनऊ, चुनार किला मिर्जापुर, भरुआ सागर किला झांसी, कोठी गुलिस्तान, कोठी दर्शन विलास लखनऊ, कोठी रोहसम उधौला लखनऊ, बरसाना जल महल मथुरा, शुक्ला तालाब कानपुर, टिकैत राय बारादरी बिठूर कानपुर को हेरिटेज होटल की तरह डेवलप किया जाएगा।
राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों को उन्होंने पूरी पारदर्शिता वह निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए।
भारत विश्व में मिलेट्स एक्सपोर्ट्स के लिहाज से दूसरे पायदान पर है तथा केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है कि भारत को आगामी वर्षों में ‘नंबर वन मिलेट्स एक्सपोर्टर कंट्री’ के रूप में जाना जाए।
सीएम योगी ने कहा कि मुस्लिम समाज से ऐतिहासिक गलती हुई है, इसलिए इसके समाधान के लिए मुस्लिम समाज को आगे आना चाहिए। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ज्ञानवापी अगर मस्जिद है तो वहां त्रिशूल क्या कर रहा था?
उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि पानी हर हाल में नहर के टेल तक पहुंचे। नहरों की सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग करे, ये सुनिश्चित किया जाए कि बीच में कोई नहरों को काटने न पाए।
इस बिमारी से मुख्य रूप से बच्चे ग्रसित हैं। बच्चों में साथ रहने की प्रवृत्ति सबसे अधिक होती है। बीमारी से बच्चे, बूढ़े सभी ग्रसित हैं। छोटे बच्चे भी बीमारी की चपेट में हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में 3.43 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए, जबकि वर्ष 2023-24 में अप्रैल से जुलाई तक एक लाख नए रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। पंजीयन आधार को अधिकाधिक बढ़ाने का प्रयास निरंतर जारी रखा जाए।