1. हिन्दी समाचार
  2. राज्य
  3. YOGI Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट बैठक में 41 प्रस्तावों पर लगी मोहर

YOGI Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट बैठक में 41 प्रस्तावों पर लगी मोहर

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में शामिल रहे। उन्होंने कैबिनेट बैठक में आज 41 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगा दिया। इस बैठक में औद्योगिक विकास, आईटी, शहरी विकास, लोक निर्माण, कृषि और चिकित्सा शिक्षा से जुड़े दो दर्जन से ज़्यादा प्रस्ताव पारित किए गए।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
YOGI Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट बैठक में 41 प्रस्तावों पर लगी मोहर

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में शामिल रहे। उन्होंने कैबिनेट बैठक में आज 41 प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगा दिया। इस बैठक में औद्योगिक विकास, आईटी, शहरी विकास, लोक निर्माण, कृषि और चिकित्सा शिक्षा से जुड़े दो दर्जन से ज़्यादा प्रस्ताव पारित किए गए।

Yogi approved 41 proposals in the cabinet meeting today

योगी ने मंत्री परिषद में 41 प्रस्ताव पास किए…

Yogi approved 41 proposals in the cabinet meeting today

  • यूपी में स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी। इसके तहत 30 जून तक स्थांतरण का कार्य हो जाएगा। वहीं समूह क ख के अफसरों में से 20 प्रतिशत का ही तबादला होगा और ज्यादा समय से जमे अफसरों को ही हटाया जाएगा। यूपी लोकसभा चुनाव के बाद योगी कैबिनेट की पहली बैठक हुई जिसमें नई तबादला नीति समेत 41 प्रस्तावों पर मुहर लगी है इसमें से 26 प्रस्ताव जल संसाधन मंत्रालय के है सरकार की यह पहली बैठक पेपर लेस कैबिनेट रही है बैठक में सभी मंत्री टैबलेट के साथ पहुंचे।
  • राज्य विश्वविद्यालय से राज्य शब्द हटाने का प्रस्ताव हुआ पास ।
  • 2 निजी विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट देने का प्रस्ताव हुआ पास।
  • महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्ताव पास ।
  • 3200 हेक्टयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टर में लगेगा मेला।
  • महाकुंभ में घाटों का बढ़ाया जाएगा दायरा।
  • वन विभाग से कुंभ में लकड़ी के लाट लेने के लिए 99 हज़ार के सापेक्ष 79 हज़ार लाट लेने के लिए 236 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास।
  • बिजली विभाग में लोन लेने के लिए 1000 करोड़ का लोन 9.5% की दर से हुडको से लेने का प्रस्ताव हुआ पास।
  • बरेली में फ्युचर यूनिवर्सिटी, गाजियाबाद में एचआरआईटी यूनिवर्सिटी को मंजूरी।
  • हुडको से 1000 करोड़ के लिए गए लोन की गारंटी लेगी सरकार, प्रस्ताव को दी मंजूरी।
  • ओबरा में लग रहे दो पावर प्लांट की लागत बढ़ने को दी मंजूरी, पहले 11705 करोड़ रुपए लागत थी, अब 13005 करोड़ रुपए लागत हो गई है।
  • बलिया के रसड़ा में ट्रांसमिशन सबस्टेशन की लागत 537 करोड़ लागत करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए ली गई किसानों की जमीन का मुआवजा देने के लिए धनराशि को मंजूरी
  • लखीमपुर में बनाया जाएगा हवाई अड्डा, प्रस्ताव को दी मंजूरी।
  • आईआईटी कानपुर में बनेगा मेडिकल रिसर्च सेंटर, 500 बेड का सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने को दी मंजूरी।
  • जलशक्ति विभाग की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी ।
  • बुंदेलखंड की 26 परियोजनाओं को मिली मंजूरी ।
  • ललितपुर ,झांसी , महोबा , मिर्जापुर , महोबा जैसे जिलों से जुड़ी परियोजनाओं को मिली मंजूरी।
  • राज्य विश्वविद्यालय से राज्य शब्द हटाने का प्रस्ताव हुआ पास ।
  • 2 निजी विश्वविद्यालय को लेटर ऑफ इंटेंट देने का प्रस्ताव हुआ पास।
  • महाकुंभ 2025 की तैयारियों के सम्बंध में प्रस्ताव पास ।
  • 3200 हेक्टयर से बढ़ा कर 4000 हेक्टर में लगेगा मेला।
  • महाकुंभ में घाटों का बढ़ाया जाएगा दायरा।
  • वन विभाग से कुंभ में लकड़ी के लाट लेने के लिए 99 हज़ार के सापेक्ष 79 हज़ार लाट लेने के लिए 236 करोड़ का प्रस्ताव हुआ पास।
  • बिजली विभाग में लोन लेने के लिए 1000 करोड़ का लोन 9.5% की दर से हुडको से लेने का प्रस्ताव हुआ पास।
  • वर्ष 2024 25 की के लिए स्थानांतरण नीति को मिली मंजूरी।
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...