1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha election 2024: बिना अनुमति रैली निकालने पर कांग्रेस प्रत्याशी समेत 60 से 70 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

Loksabha election 2024: बिना अनुमति रैली निकालने पर कांग्रेस प्रत्याशी समेत 60 से 70 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

UP loksabha Seat: आगरा में फतेहपुर-सीकरी लोकसभा संसदीय सीट से खड़े कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ थाना पिनाहट में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

By: Desk Team  RNI News Network
Updated:
Loksabha election 2024: बिना अनुमति रैली निकालने पर कांग्रेस प्रत्याशी समेत 60 से 70 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

UP loksabha Seat: आगरा में फतेहपुर-सीकरी लोकसभा संसदीय सीट से खड़े कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के खिलाफ थाना पिनाहट में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उनपर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने बिना अनुमति के रैली निकाली है और गलत तरीके से नगर पंचायत की जेसीबी की मदद से फूल को बरसाया है। बता दें कि यह मुकदमा, सहायक आयुक्त राज्य कर की सूचना पर फ्लाइंग स्क्वायड सदस्य द्वारा दर्ज कराया गया है।

समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा

फतेहपुर-सीकरी में आचार संहिता के उल्लंघन में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के साथ-साथ 60-70 समर्थकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। नगर पंचायत की जेसीबी को भी सीज कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने रैली में शामिल 30 प्रयोग हुई गाड़ियों को भी अपने कबजे में ले लिया है। वहीं फुल बरसाने के लिए प्रयोग हुई पंचायत की जेसीबी के भी सीज कर दिया हया है।

मामला क्या है

आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार की रैली में नगर पंचायत पिनाहट की सरकारी जेसीबी से फूल बरसाए गया फिर इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें कि वायरल हुए 14 सेकेंड की वीडियो में जेसीबी पर बैठे कांग्रेसी समर्थक रामनाथ सिकरवार पर फूल बरसाया जा रहा था।

मामले को संज्ञान में लेते हुए सहायक आयुक्त राज्य कर, सतीश कुमार ने इसकी सूचना एफएसटी के सदस्य ज्ञानेंद्र कुमार को ट्रांसफर करी। उन्होंने पहले इस मुद्दे पर जांच की और मुकदमा दर्ज करते हुए उन्होंने लिखा कि कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार की रैली में, बिना अनुमति के पडुआपुरा में पंचायत की जेसीबी से फूल की बारिश की गई। वहीं यह रैली भी पूरी तरह से बिना अनुमति के पिनाहाट में की गई है।

कार पर बैठकर किया था स्टंट

रामनाथ सिकरवार पर चुनाव प्रचार के दौरान कार पर बैठकर स्टंट करने का भी आरोप लगा है। जिसका वीडियो वायरल हुआ था और जिसमें वे कार की छत पर बैठकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे हैं। इस समय उमके कार्यकर्ता भी कार के छत पर बैठें हुए थे जो गैर-जिम्मेदराना और आपत्तिजनक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें गूगल न्यूज़, फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...